आरएसएस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 33 यूनिट ब्लड एकत्रित

रिपब्लिक टुडे होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले के सोहागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक स्वयंसेवक संघ सोहागपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा स्व.मारूति राव जोशी स्मृति सेवा न्यास पिपरिया , द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सरस्वती विद्यालय में किया गया ।
जिसमें ३३ यूनिट रक्तदान किया गया है ।
शिविर में श्री शिवदयाल जी चौधरी माननीय संघ चालक पिपरिया ,भगवान दास जी अग्रवाल स्व.मारूति राव जोशी स्मृति सेवा न्यास पिपरिया ,जीवन दुबे जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिपरिया , नरेन्द्र पटैल खण्ड कार्यवाह सोहागपुर , सौरभ सोनी नगर कार्यवाह सोहागपुर कन्नू लाल जी अग्रवाल समाज सेवी सोहागपुर । प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पेन्द्र निगम तहसीलदार सोहागपुर , रविकांत शर्मा रक्त कोष अधिकारी जिला अस्पताल होशंगाबाद,बीएमओ रेखा गौर सोहागपुर , जी के शर्मा लेब टेक्नीशियन , धीरेन्द्र दुबे देव टेक्नीशियन , शेर सिंह बडकुर कार्यालय प्रभारी होशंगाबाद आदि कर्मचारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ है। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी आगे आकर रक्तदान किया है जिसके चलत प्रियंका दुबे ,पूजा दीक्षित तथा अन्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । जिसमे कुल ३३ यूनिट रक्त एकत्रितहुआ ।
आयोजन के चलते तहसीलदार पुष्पेन्द्र निगम ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा संकट काल में निस्वार्थ भाव से किया जाने वाला यह शिविर गरीबों एवं मानव जाति के लिए लाभदायक है सभी कार्यकर्ता और रक्तदाता बधाई के पात्र है।
संघ के भगवान दास अग्रवाल यह शिविर हम मानव जाति के कल्याण के लिए कर रहे हैं ।सभी स्वयंसेवक बन्धुओं तथा सभी रक्तदाताओं को की सेवा का यह अनुपम उदाहरण है ।
रेडक्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक के डा रविकांत शर्मा यह रक्त हम सभी ज़रूरत मंदो को निशुल्क देंगे ।आज रक्त की आवश्यकता है इस हेतू संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा शिविर का आयोजन बहुत ही बढ़िया एवं सराहनीय कार्य है ।।
सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ रेखा गौर ने कहा रक्तदान शिविर का आयोजन तो चिकित्सा विभाग को करना था किन्तु आर एस एस के द्वारा शिविर सम्पन्न करवाकर हमें सहयोग किया जा रहा है जो हमारे लिये सहयोगी साबित हुआ।
संघ के जिला कार्यवाह जीवन दुबे ने कहा कि मानव के हित में किया जाने वाला कार्य ही मानवता कहलाती है । नर सेवा ही नारायण सेवा है । रक्तदान महादान ।यही शब्द हमें प्रेरणा देते हैं ।हमारी संस्कृति में सभी को सुखी रहने , निरोगी रहने तथा सभी के कल्याण की कामना की गई है इसलिए विश्व कल्याण की कामना से तथा हमारी भारत मां के सामने जो संकट काल है उसे जल्दी दूर करने की आवश्यकता है ।यदि हम छोटी छोटी सावधानियां रखेंगे तो जल्दी हम कामयाब होंगे हमारे वनधुओ को सुख मिलेगा । हर परिस्थिति में हमें फिजिकल डिस्टेन्स को बनकर रखना है , मास्क अनिवार्य लगानाहै । तथा जागरूकता के लिए समाज के लिए कार्य भी करना है।