समाजसेवा ही जिनका सगल, कन्नूलाल अग्रवाल का जन्मदिन आज, धार्मिक स्थलों के लिये किये एक लाख दान
समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल का 76 वां जन्म दिन मनाया
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर.
यहां नगर के भामाशाह कहे जाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल का 76 वां जन्म दिन नगर के लोगो द्वारा मनाया गया, उन्हेंं सुबह से ही लोगो द्वारा बधाई दी गई. उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्होनेे धार्मिक स्थानों के लिये एक लाख रूपये देने की घोषणा की जिसमें 50 हजार की रशि जमनी सरोबर के हनुमान मंदिर के लिये, और 50 हजार की राशि भीलट देव स्थान के लिये दान देने की घोषणा की है. इसके साथ साथ उनके सेवा भावी स्वभाव के चलते उन्होंने आदिवासी ग्रामीण अंचल के गरीब बच्चों को गर्म कपड़े शीघ्र ही उपलब्ध कराने की बात की है. आपको बता दें कि श्री अग्रवाल क्षेञ में हर समुदाय और वर्ग के लिये सेवा भाव से तत्प र रहते है, अब तक उनके द्वारा गरीब कन्याओ के विवाह, छाञों की शिक्षा हर जरूरतमंद की मदद के कई काम किये गए है, पिछले साल उनके द्वारा गौ शाला निर्माण सहित अनाथ आश्रम आदि के निर्माण की घोषणा भी की गई थी जिस पर काम चल रहा है, उनके 76 वे जन्मम दिवस पर भाजपा कांग्रेस सहित नगर व्या पारी संघ आदि ने बधाई दी है, शाम को जमनी सरोबर हनुमान मंदिर पर पूजन

अर्चन और वृक्षारोपड़ कर उनका जन्मभ दिन सैकड़ो लोगो द्वारा मनाया गया. बता दें कि समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल जवाहर लाल नेहरू स्मृति महाविधालय की शिक्षा समिति के अध्यक्ष सहित सरस्वती शिशु विधायल में अध्यक्ष पद पर रहने के साथ साथ व्यापारी संघ के लंबे समय तक अध्यक्ष रह चुके है. दोनो ही दलों के लोगों से उनके नजदीकी रिस्ते है.
