सिरोंज में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाई, 7 हजार की रिश्वत के साथ महिला अरेस्ट
रिपब्लिक टुडे, सिरोंज।
विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में लोकायुक्त भोपाल की टीम ने बड़ी कार्यवाई की है। जिसके चलते आज सिरोंज के शासकीय राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय में बी सी एम संध्या जैन को 7 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ा गया है , संध्या जैन द्वारा एक आशा कार्यकर्ता से प्रॉत्साहन राशि निकालने के बदले रिश्वत की मांग की गई थी।
बता दे कि लोकायुक्त भोपाल को १४/०२/२०२४ को ग्राम झुकरहोज की आशा कार्यकर्ता श्रीमती हरिबाई ने इस बात की शिकायत की थी ,की सिरोंज के राजीव गांधी अस्पताल में पदस्थ बीसीएम संध्या जैन ने उसकी तथा उसकी दो और परिचित आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि पिछले साल के नवंबर माह से नहीं निकली ही । तथा पेमेंट करने के एवज में उससे 3 रुपए एवम उसकी परिचितों से 4 -4 हजार रुपए रिश्वत देने के लिए दवाब बना रही है।शिकायत पर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक रजनी तिवारी को पाबंद किया ।जिन्होंने विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए आज संध्या जैन पत्नी राहुल जैन उम्र 32 साल निवासी क्वार्टर नंबर 10 अस्पताल कैंपस को राजीव गांधी अस्पताल सिरोंज में उसके कार्यालय में रिश्वत के 7 हजार रुपए हरीबाई से लेने पर रंगे हाथों पकड़ा गया है। संध्या जैन के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। लोकायुक की टीम में डीएसपी श्री वीरेन्द्र सिंह,निरीक्षक उमा कुशवाह,प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी,राजेंद्र पावन,आरक्षक मनमोहन साहू,हेमेंद्र पटेल शामिल थे।