खनिज विभाग की कार्यवाई अवैध रेत से भरे 4 ट्रेक्टर पकड़े
अनुपपुर। रिपब्लिक टुडे ने लगातार खबर का प्रकाशन कर रेत चोरो की पूरी जानकारी फ़ोटो के साथ मे प्रकाशित किया गया था।
मामले की गम्भीरता से लेते हुए खनिज विभाग की टीम सुबह5 बजे से राजेन्द्रग्राम की ओर से पहुंच कर जैतहरी स्थित तिपान नदी के गोबरी घाट पर अवैध रेत से भरे 3 ट्रैक्टरों को ओर गोधन ग्राम पंचायत में तिपान नदी के पल के नीचे से पकड़ने में सफलता पाई।
आज दिनांक 16.05.2020 को प्रातः 07:30 बजे प्राप्त शिकायतों के आधार पर खनिज रेत के अवैध परिवहन के दौरान 04 ट्रेक्टरों को ग्राम- गोबरी,सिवनी एवं गोधन तहसील- जैतहरी में खनिज रेत के परिवहन के दौरान पूछताछ की गई । वाहन चालकों द्वारा रेत परिवहन के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा अभिवहन पास प्रस्तुत नही किया गया । इस आधार पर वाहनों को जब्त किया तथा 03 ट्रैक्टरों को शासकीय अभिरक्षा में थाना- जैतहरी में एवं 01 ट्रेक्टर को चौकी- वेंकटनगर में खड़ा किया गया है।
वाहनों की जानकारी निम्नानुसार है-
1. ट्रेक्टर क्र- MP-65/AA/2428
वाहन मालिक- श्री विनोद कुमार राठौर, ग्राम- सिवनी, जैतहरी
2. ट्रेक्टर क्र- MP-65/AA/0819
वाहन मालिक- श्री लक्ष्मण सिंह राठौर, ग्राम- सिवनी, जैतहरी
3. ट्रेक्टर क्र- MP-65/AA/1442
वाहन मालिक- श्री रमेश सिंह राठौर, ग्राम- पाटन, जैतहरी
4. ट्रेक्टर स्वराज (नंबर अंकित नही)
उक्त वाहनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही खनि अधिकारी के निर्देश पर खनि निरीक्षक श्री राहुल शांडिल्य ,श्रीमती ईशा वर्मा तथा खनि सर्वेक्षक श्री अमित कुमार द्वारा संपादित की गई।
ज्ञात हो कि जैतहरी क्षेत्र में अभी भी भारी मात्रा में अवैध रेत की चोरी की जा रही है हालांकि इस कार्यवाही से रेड जोरों पर हड़कंप का माहौल व्याप्त है लेकिन जब तक खाकी का सहयोग मिलता रहेगा तब तक इनकी दबंगई जारी रहेगी!
अनूपपुर से अमित गुप्ता की रिपोर्ट