Sohagpur : 9 केरोड़ 19 लाख में बनेगा सिविल अस्पताल

रिपब्लिक टुडे , सोहागपुर
यहां क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह के अथक प्रयासों से नगर सोहागपुर में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सिविल अस्पताल मेेें हुआ है, यहां 50 बिस्तरों वाला अस्पताल 3 मंजिला बनने जा रहा है। बता दे कि लोक निर्माण विभाग पीआईयू के माध्यम से इस सिविल अस्पताल की तीन मंजिला बिल्डिंग के साथ 50 बिस्तर वेड जिसकी लागत 9करोड़ 19लाख रू. से बनेगी। जिसका कार्य मेसर्स वेलजी रत्ना सोराठिया इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड कच्छ गुजरात के द्वारा 18 माह मेें पूर्ण किया जायेगा। सोहागपुर नगर में सिविल अस्पताल की मांग काफी लंबे समय से जनता कर रही थी जिसको लेकर विधायक श्री सिंह जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी डॉ मोहन यादव जी एवं उपमुख्यंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल जी से मिलकर इस अस्पताल का उन्नयन कराया है। अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होने से बेड की कमी होती थी जिसके कारण मरीजो को असुविधा होती थी और वेड फुल होने के कारण मरीजो को मजबूरीवश रिफर करना पड़ता था परन्तु अब 50 बिस्तरीय होने से अब यह समस्या नहीं होगी और अत्याधुनिक मशीनों को भी इस अस्पताल में लगाया जायेगा। वाले समय में माखननगर में भी जो अस्पताल संचालित हो रहा है उसका भी उन्नयन सिविल अस्तपाल में कराया जायेगा। बता दे कि सिविल अस्पताल बनने से स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ोत्तरी भी होगी जिससे क्षेत्र के लोगो को इलाज भी मिल सकेगा।