बांग्लादेश घटना – आधे दिन बाज़ार बंद कर किया विरोध प्रदर्शन

कोर्ट चौराहे से रैली निकाली , रानी लक्ष्मीबाई मंच पर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।

यहां नगर में सकल हिन्दू समुदाय द्वारा बंग्लादेश में कट्टरपंथी मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा हिन्दू समाज के लोगो के साथ अत्याचार करने के साथ साथ बंगलादेशी हिन्दूओ के खेत , घर , मकान , दुकान पर कब्जा करने और उन्हें बेदखल करने जैसी घटनाओं के विरोध में रैली निकाल कर ज्ञापन दिया है।

सोहागपुर में सकल हिन्दू समुदाय ने रैली निकाल कर बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया।

नगर भर के लोगो ने एकजुट होकर कोर्ट चौराहे से रैली निकाली जो पलकमति पुल से श्रीराम चौक , कमानिया गेट , बिहारी चौक , कन्या शाला स्कूल होते हुए रानी लक्ष्मीबाई मंच पहुची। रैली में नगर भर के सैकड़ों सनातनी लोग शामिल हुए, हाथ मे भगवा ध्वज लेकर सेकड़ो की संख्या में लोग हिन्दू विरोधी ताकतों के खिलाफ लामबंद हुए , रानी लक्ष्मीबाई मंच पर एकजुट हुए लोगो ने तहसीलदार राकेश खजूरिया को देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा है, इस दौरान रानी लक्ष्मीबाई मंच पर पंडित कैलाश परसाई, पंडित नीलेश जैन, टेकापार राजुलदेव धाम के भूरेलाल जी कहार,अनिल जैन , सिख समुदाय के ज्ञानी सुरजीत सिंह , हीरालाल गोलानी , इंद्रकुमार दीवान आदि मौजूद रहे।