पीएम आवास योजना में लापरवाही – कलेक्टर से लगाई गुहार

 

अनुपपुर। जिले की नगर परिषद जैतहरी के युवा अधिवक्ता असलम नियाजी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से गुहार लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में स्वीकृत आवास की अंतिम किस्त नहीं दी जा रही है जिसे आज लगभग 2 वर्ष हो चुके हैं!
इसी दरमियान ही कई बार नए आवास स्वीकृत किए गए हैं उक्त स्वीकृत नए आवास में भारी सांठगांठ और भ्रष्टाचार का अनुमान है लोगों से पैसे लेकर नए आवास स्वीकृत किए जा रहे हैं!
और जो पूर्व में स्वीकृत आवास है उनकी अंतिम किस्त नहीं दी जा रही है!
परिषद से संपर्क करने पर कहा जा रहा है की यह तो ऊपर से ही नए लोगों का स्वीकृत होकर आया है हम उन्हें देने के लिए बाध्य है!
आप लोगों के लिए हम कुछ नहीं बता सकते जब आएगा तब देखेंगे
अतः आपसे निवेदन है कि बरसात का वक्त पास में है ऐसे में लगातार 2 वर्षों से आधे बने मकान में रहने के लिए पूर्व के हितग्राही विवश है उक्त अंतिम किस्त दिलाए जाने की महती कृपा की जावे!सादर
ज्ञात हो कि परिषद के अधिकारियों द्वारा पूर्व के हितग्राहियों से कहा गया था कि उधार में ya जैसे भी हो अंतिम किस्त का कार्य (छपाई फर्श रंग रोगन बिजली फिटिंग वगैरा) करा ले तभी अंतिम किस्त आएगी कुछ लोगों द्वारा परिषद की अधिकारियों पर विश्वास करते हुए ऐसा कार्य करा भी लिया गया है फिर भी परिषद द्वारा उन्हें भी अंतिम किस्त नहीं दी जा रही है!

Advertisement

जैतहरी से अमित गुप्ता की रिपोर्ट

Advertisement