कोरोना संक्रमित मरीज़ों को स्वस्थ देखकर मिली आत्म शांति – स्वास्थ्य दल
आइसोलेशन वार्ड में सेवा प्रदान कर रहीं सिस्टर नीना खेस, कविता राठोर और ओटी अटेंडेंट रिज़वान के कार्य के प्रति समर्पण को कलेक्टर ने सराहा
रिपब्लिक टुडे, अनूपपुर। समाज में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है, क्योंकि ये वो हैं जो किसी को मौत के मुंह में जाने से बचा सकते हैं। किसी इंसान को जिंदगी दे सकते हैं। खोई हुई उम्मीदों को फिर से नया उत्साह दे सकते है। धरती पर एक डॉक्टर ही साक्षात ईश्वर का काम करता है और इसके लिए उनके प्रति जितना कृतज्ञ हुआ जाए कम होगा। स्टाफ़ नर्स नीना ख़ेस, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कविता राठोर और ओ॰टी॰ अटेंडेंट रिज़वान शेख़ के रूप में अनूपपुर ज़िले के तीन कोरोना संक्रमितों को कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ।
तीनो का यही कहना था कि उन्हें लगा ही नही वह घर से बाहर हैं, परिवार के सदस्यों की तरह पूरे स्नेह के साथ उनका ख़्याल रखा गया। चिकित्सा सुविधाओं के साथ उनको मानसिक सहयोग भी प्रदान किया गया। उनकी छोटी-छोटी असुविधाओं का भी दीदियों ने ध्यान रखा।
स्टाफ़ नर्स नीना ख़ेस वर्ष 2007 से स्वास्थ्य विभाग में पूरे मनोयोग से अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही हैं, मूलरूप से छत्तीसगढ़ की निवासी सुश्री ख़ेस का कहना है कि इस विपत्ति के समय में हमें आमजन की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ यह हमारे लिए गौरव का विषय है। आपका कहना है ये 15 दिन कैसे बीते पता भी नही चला, तीनो ही युवा स्वस्थ होकर गए यह बहुत ही संतोषप्रद है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कविता राठोर वर्ष 2011 से ज़िला चिकित्सालय में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही हैं। श्रीमती राठोर बताती हैं तीनो ही मरीज़ों की सेवा करते करते, कब वे परिवार का हिस्सा बन गए पता ही नही चला। अभी भी उनसे बात होती है, उनका स्वास्थ्य हाल चाल लेने के साथ-साथ जीवन में कैसे आगे बढ़े, ऐसे विषयों पर भी संवाद होता है।
ओटी अटेंडेंट रिज़वान शेख़, सुश्री ख़ेस एवं श्रीमती राठोर के साथ तीनो ही मरीज़ों की सेवा में लगे रहे। दिन रात प्रोटोकॉल के आधार पर कार्यवाहियों को सम्पादित करने में लगे रिज़वान का एक लक्ष्य था तीनो मरीज़ों का स्वस्थ होना। जब तीनो मरीज़ स्वस्थ होकर ज़िला चिकित्सालय से विदा ले रहे थे तो पूरी स्वास्थ्य टीम को आत्मीय शांति प्राप्त हुई कि आख़िरकार उनकी सेवा और प्रार्थना सुनी गयी और अनूपपुर ज़िला अब पुनः कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कोरोना योद्धाओं स्टाफ़ नर्स नीना ख़ेस, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कविता राठोर एवं ओटी अटेंडेंट रिज़वान शेख़ की कार्यों के प्रति पूर्ण समर्पण एवं इस विपत्ति की घड़ी में शासन प्रशासन के साथ अग्रणी भूमिका निभाने हेतु सराहना की है। आपने आम जनो से अपील की है कि अपने कोरोना योद्धाओं के इस त्याग एवं समर्पण का सम्मान करते हुए कोरोना से बचाव हेतु निर्देशों का पालन कर शासन एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
अनूपपुर से अमित गुप्ता की रिपोर्ट