भोपाल में स्ट्रीट फूड वेंडर्स का प्रशिक्षण आयोजित

जनपहल द्वारा कराया खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण

रिपब्लिक टुडे, भोपाल।
यहां नगरीय क्षेत्र के बाजारों में सड़क किनारे आजीविका चलाने वाले पथ विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। एम पी नगर के होटल अविनाश में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 200 के लगभग पथ विक्रेता शामिल हुए , कार्यक्रम में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से चीफ फूड सेफ्टी ऑफिसर देवेंद्र दुबे शामिल हुए वही नगर निगम एनयूएलएम से रुपाली सक्सेना कार्यक्रम में शामिल हुई।

बता दे कि जनपहल समाजिक संगठन देश भर में सामाजिक गतिविधियों को संचालित करती है, वही जनपहल , भारत सरकार के फूड सेफ्टी विभाग में ट्रेनिंग पार्टनर भी है , जो कि देश भर के अलग अलग शहरों में खाद्य सामग्री बेचने वाले पथ विक्रेताओं को फूड सेफ्टी प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है। कार्यक्रम में बाग सेवनिया मार्केट, बंजारी बाजार कोलार, नेहरू नगर भदभदा मार्केट, आशिमा माल, आदर्श हाकर्स कार्नर एमपी नगर , सोनागिरि बीमा अस्पताल सहित बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय , अरविंद विहार , लहारपुर आदि के पथ विक्रेताओ ने कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में चीफ फूड सेफ्टी ऑफिसर देवेंद्र दुबे ने सभी खाद्य सामग्री बेचने को कैसे सुरक्षित तरीके से खाद्य सामग्री विक्रय करना है और एफएसएसएआई

सर्टिफिकेट पंजीयन कराने की जानकारी दी, वही नगर निगम एनयूएलएम ऑफिसर रुपाली सक्सेना ने भी पथ विक्रेताओं को अपनी आजीविका संचालन करने के लिये पीएम स्वनिधि ऋण सहित ठेला कार्ड बनाने की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्टेट कॉर्डिनेटर मुकेश अवस्थी द्वारा पथ विक्रेताओं की समस्याओं से नगर निगम अधिकारियों को अवगत कराया।
जनपहल द्वारा इंपेलन ट्रेनर राकेश सिंह द्वारा सभी पथ विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बागसेनिया मार्केट के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण गिरी, नेहरू नगर मार्केट के अध्यक्ष रमेश खटीक , बंजारी बाजार कोलार के अध्यक्ष गोपाल साहू ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को जनपहल का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के पश्चात खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण को लेकर सभी पथ विक्रेताओं को शपथ भी दिलाई गई।

भोपाल नगर निगम क्षेत्र के पथ विक्रेताओं ने खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त किया।