नर्मदापुरम कमिश्नर की कार्यवाई, 2 प्रचार्यो सहित बीईओ की 2 वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश

रिपब्लिक टुडे, नर्मदापुरम।

नर्मदापुरम सम्भाग कमिश्नर के जी तिवारी ने समयमान वेतनमान को लेकर लापरवाही बरतने के मामले में सोहागपुर ब्लाक शिक्षा अधिकारी सहित शोभापुर कन्या शाला ओर बालक शाला के प्रचार्यो के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए है। जिसमे तीनो जिम्मेदार अधिकारियों की 2 -2 वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए है। नर्मदापुरम संभाग कमिश्‍नर श्री कृष्‍ण गोपाल तिवारी ने निर्देशों के बाद भी शिक्षकों को समयमान वेतनमान का लाभ ना दिलाने पर संयुक्‍त संचालक लोक शिक्षण श्रीमती भावना दुबे को निर्देश दिए कि वे शोभापुर गर्ल्‍स स्‍कूल के प्राचार्य श्री अवधेश कुमार बुधोलिया, एक अन्‍य प्राचार्य नीलेश सोनी तथा विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर श्री आर बी चौधरी की दो-दो इन्‍क्रीमेंट रोकने एवं उक्‍त सभी लोगो को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कमिश्‍नर श्री कृष्‍ण गोपाल तिवारी ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में सभी अधिकारियों को हिदायत दी की वे अनावश्‍यक रूप से अपने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में गलत कमेंट ना करें एवं समयमान वेतनमान का लाभ दिलाने के लिए शेष रह गए कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं अनुमोदन के लिए संयुक्‍त संचालक कोष एवं लेखा को प्रेषित करना सुनिश्चित करें एवं अनुमोदन पश्‍चात उन्‍हें ऐरियर्स एवं बढे हुए वेतन का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

कमिश्‍नर ने छ: माह से अधिक अवधि के राजस्‍व प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि कार्य ना करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से कारण बताओ नोटिस जारी करें।

  संभागीय समय सीमा की बैठक में उपायुक्‍त राजस्‍व श्री गणेश जायसवाल, संयुक्‍त आयुक्‍त विकास श्री जी.सी. दोहर सहित संभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।