हॉकी टूर्नामेंट: टीकमगढ़ को हराकर उज्जैन बनी चैम्पियन
अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का समापन, 60 वर्षों से लगातार किया जा रहा हॉकी टूर्नामेंट ।
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर। जिले के सोहागपुर नगर में पिछले पांच दिनों से चल रही अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान अखिल भारतीय टूर्नामेंट पिछले 60 वर्षों से चल रहा है। सचिन दादूराम कुशवाहा एवं पवन चौहान ने बताया कि 60 वे वर्ष में इस श्रृंखला में इस बर देशभर की 18 टीमो नें भाग लिया था जिसमे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यो की बड़ी-बड़ी टीमें पहुंची। जिसमें लंबा सफर तय करने के बाद फाइनल मुकाबले में टीकमगढ़ को हराकर उज्जैन विजय हुआ। मैदान में दोनों टीमें पूरे समय तक एक-एक की बराबर थी। अंत में स्टॉक के जरिए फैसला किया गया जिसमें उज्जैन की टीम विजय हुई। पिछले कई वर्षों से उज्जैन फाइनल नहीं पहुंच पाई थी,इस बार पहुंची और विजय हुई। मैच के पूर्व सभी अतिथियों ने स्व. डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रजुलत कर खेल प्रारंभ
हुआ। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह पूर्व विधायक श्रीमती सविता दीवान शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष लता यशवंत पटेल, नगर परिषद के उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, डॉक्टर अतुल सेठ कायाकल्प डेरिया, रामबाबू अग्रवाल समाजसेवी, कैलाश पालीवाल शशि निकाय समिति अध्यक्ष, जयराम रघुवंशी टूर्नामेंट समिति अध्यक्ष, संतोष मालवीय पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद, अभिलाष सिंह चंदेल पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, संजय खंडेलवाल कार्यकारी अध्यक्ष, हमीर सिंह चंदेल अध्यक्ष खेल अकादमी, भानु तिवारी, गोपाल महेश्वरी, शिरीश तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हमीरसिंह चंदेल राजू नागा खेल शिक्षक, शंकर लाल मालवीय, अश्वनी सरोज़, अभिनव पालीवाल, रंजन यादव अख्तर खान, दिलीप परदेसी, एकम राजपूत, अंकुश जैसवाल, सौरभ तिवारी, मनोज गोलानी, रवि उइके, जय चंदेल का योगदान रहा है। मैच में मुख्य अतिथि विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह
विजेता टीम कों ट्रॉफी एवं 31 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान की। अंपायरिंग में नीरज राय, जय सिंह भदोरिया, रवि हरदुआ, शादाब खान, सौरभ राजपूत एवं रंजीत कुमार को सम्मान मिला। समिति ने दोनों टीम के दो-दो खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कंमेंट्री और मंच संचालन में तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष पवन सिंह चौहान को विधायक ने सम्मानित
किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज के द्वारा दिया गया। आभार समिति के सचिव दादूराम कुशवाहा ने दिया। उसके बाद मैदान पर खेल ध्वज उतार कर प्रतियोगिता समाप्ति की घोषणा की गई। आयोजन में समिति द्वारा सभी खिलाड़ियों को भत्ता देने के साथी खाने पीने और रहने की व्यवस्था की गई थी।