रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने कंटेनमेंट एरिया के निवासियों को वितरित किया गया काढ़ा

रिपब्लिक टुडे, रायसेन। 
नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार आयुष विभाग तथा नगर पालिका रायसेन के कर्मचारियों द्वारा कंटेनमेंट एरिया में निवासरत लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ओमपाल सिंह भदौरिया एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में जीवन अमृत योजना के अंतर्गत आयुष विभाग मध्यप्रदेश  से प्राप्त कॉरोना वायरस से रोकथाम एवं  मानव की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के आयुर्वेदिक काढा वितरण कराया गया।
जिला आयुष विभाग रायसेन एवं सीएमओ रायसेन के सहयोग से यह आयुर्वेदिक काढा रायसेन के कंटेंटमेंट एरिया वार्ड क्रं 07 तथा 04 के अंशिक भाग में 40 परिवारों को प्रदाय किया गया। सीएमओ श्री भदौरिया ने बताया कि नगर पालिका रायसेन एवं आयुष विभाग रायसेन के सहयोग यह आयुर्वेदिक काढा नगर के सभी क्षेत्र के रहवासियों को निरंतर प्रदाय किया जायेगा। संयुक्त दल द्वारा कंटेंटमेंट एरिया के रहवासियों को उक्त काढे को उपयोग करने के विधि की जानकारी दी गई।

Advertisement