हॉट स्पॉट जिलो से आये व्यक्तियों का किया जायेगा स्वास्थ्य परीक्षण

होशंगाबाद। कलेक्टर श्री धनंजय सिह ने समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार हॉट स्पॉट जिले भोपाल, धार, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, उज्जेन आदि से यात्रा कर आने वाले नागरिको का चिकित्सकीय परीक्षण किया जाये। चिकित्सकीय परीक्षण करवाने के उपरांत संदिग्ध कोरोना पॉजिटव पाये जाने पर अनिवार्य रूप से 14 दिवस के लिए इंस्टीट¬ूशनल क्वारेन्टाइन व असंदिग्ध पाये जाने होम क्वारेन्टाइन करवाया जाए तथा बाहर से आए यात्रियो को आरोग्य सेतु एप / सार्थक एप डाउन लोड करवाया जाये जिसके माध्यम से उनकी मॉनीटरिंग की जा सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि हॉट स्पॉट जिलो से यात्रा कर आए व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को देवे। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आमजन जिले में लागू लॉकडाउन का पालन करें। घरो से बाहर न निकले, फिजीकल डिस्टेंसिंग (दो गज की दूरी) का पालन करे जिससे होशंगाबाद जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहे।

Advertisement