संभाग के विद्यालयों की दीवारों पर चित्रांकन अभियान
नर्मदापुरम् संभाग में शासकीय विद्यालयों को आकर्षक बनाए जाने शाला प्रांगण की दीवारो में चित्रांकन की मुहिम शुरू।
रिपब्लिक टुडे, होशंगाबाद। कमिश्नर नर्मदापुरम् संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार संभाग के तीनो जिले हरदा, बैतूल एवं होशंगाबाद के शासकीय विद्यालयों को आकर्षक बनाए जाने के लिए शाला भवन एवं प्रांगण की दीवारो पर चित्रांकन की मुहिम चलाई जाएगी। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि संभाग के
शासकीय विद्यालयों को आकर्षक बनाए जाने हेतु चित्रांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत हरदा जिले में शासकीय प्राथमिक शाला बून्दड़ा, कोलीपुरा टप्पर, शासकीय नवीन माध्यमिक शाला कांकरिया, सोनखेड़ी के विद्यालयों में चित्रांकन का कार्य किया गया है। जल्द ही संभाग के समस्त शासकीय विद्यालयों में चित्रांकन का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने संभाग के तीनों जिले के शिक्षा अधिकारियो, जिला परियोजना समन्वयको, विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत शासकीय विद्यालयों में चित्रांकन कराना सुनिश्चित कराएं। चित्रांकन में रेलगाड़ी, बस, हवाई जहाज, वृक्ष, फूल एवं अन्य प्रेरणा दायक आकृतियां बनाई जाएगी।