कलेक्टर कार्यालय में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस
होशंगाबाद। 7 दिसंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की उपस्थिति में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया।
इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कैप्टन श्री बलराम राणा, हवलदार श्री एस पी श्रीवास्तव एवं नायक श्री सुंदरलाल उपस्थित रहें । कार्यक्रम में श्री एस पी श्रीवास्तव द्वारा झंडा दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवरासिंह चौहान एवं गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा के संदेशों का वाचन किया गया।
जिले के पूर्व सैनिकों ने कलेक्टर श्री धनंजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम सहित अन्य अधिकारियों , कर्मचारियों और नागरिकों को ध्वज लगाये और उनसे अंशदान राशि प्राप्त की। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिलेवासियों से सैनिक परिवारों के कल्याण हेतु अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की।