हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के मंदिरों हुये भंडारे और सुंदर कांड का आयोजन
हवन और सुंदर कांड का आयोजन, जमनी सरोबर मंदिर में समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल द्वारा सिंधी कालोनी मंदिर में पत्रकार हीरालाल गोलानी द्वारा कराया गया भंडारे का आयोजन
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
यहां हनुमंत लाल का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ सुबह से ही मनाया गया, नगर के प्रमुख मंदिरों में हनुमान जी के पूजन के साथ साथ सुंंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ श्रृद्वालुओं द्वारा किया गया।

बता दें कि सोहागपुर के प्रचीन जमनी सरोवर में समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल के परिवार द्वारा भंडारा प्रीतिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भोजन ग्रहण किया, उधर सिविल कोर्ट वाले हनुमान मंदिर में भी सुबह से ही भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, यहां भी शाम को भंडारे का आयोजन किया गया, इसके साथ साथ सिंधी कालोनी गुरूद्वारे के सामने मंदिर में पत्रकार हीरालाल गोलानी द्वारा नगर भंडारे का आयोजन किया। इसके साथ साथ मुख्य बाजार में यश कलेक्शन के सामने, कमानिया गेट, मारूपुरा, पलाश परिसर शंभु दरवार, पुरानी तहसील परिसर, मातापुरा वार्ड आदि में सुंदर कांड हनुमान चालीसा के पाठ के साथ प्रसादी वितरण किया गया है।