पचमढ़ी में चौरागढ़ तक बनेगा रोप वे, सांसद दर्शन सिंह की मांग पर केंद्रीय मंञी नितिन गडकरी ने किये 400 करोड़ मंजूर
नर्मदपुरम सांसद दर्शन सिंह द्वारा पचमढ़ी में हवाई पटटी निर्माण सहित बड़े महादेव से चौरागढ़ तक रोप वे निर्माण्ा की मांग की गई थी, जिसके बाद अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंञी नितिन गडकरी द्वारा चौरागढ़ महादेव मंदिर जाने के लिए 400 करोड़ की राशि रोपवे निर्माण के लिये मंजूर कर दी गई है. पर्यटकों को अब चौरागढ़ तक जाने में 3 किलोमीटर में बनी 1300 सीढि़यां चढ़ना पड़ता था, अब से रास्ता आसान हो जायेगा.
रिपब्लिक टुडे, होशंगाबाद.
मध्य प्रदेश की हिल स्टेशन पचमढ़ी में अब पर्यटकों और भगवान शिव के भक्तों को चौरागढ़ की चढाई आसान होने वाली है, दरअसल पचमढ़ी में भगवान शिव के भक्त ञिशूल चढाने बडे महादेव से 3 किलोमीटर के रास्तें बनी 1300 सीढियो वाले कठिन रास्ते से होकर जाना पड़ता था. अब क्षेञीय सांसद की पहल पर केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंञी नितिन गडकरी ने यहां रोप वे बनाने की मांग को मंजूर करते हुए 400 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है. उक्त जानकारी क्षेञीय सांसद दर्शन सिंह ने सोशल मीडिया सहित एक्स पर देकर अभार व्यक्त्ा किया है.

बता दें कि मध्य प्रदेश का एक माञ हिल स्टेशन पचमढ़ी प्राकृतिक सौन्दर्य के लिये जाना जाता है, इसके साथ साथ पचमढ़ी को भगवान भोलेनाथ की नगरी भी कहा जाता है, कहा जाता है कि पमचढ़ी में भगवान भोलेनाथ ने तपस्या की थी, यहां जटाशंकर, गुप्त महादेव, बड़े महादेव आदि शिव मंदिर है, इसके साथ साथ यहां महादेव मंदिर से 3 किलोमीटर की उंची चढाई पर चौरागढ स्थल भी है जहां शिवभक्त ञिशूल चढाने हजारो की संख्या में जाते है. कठिन और दुलर्भ रास्ते पर लगभग 1300 सीढि़या है जो शिवभक्तों के लिए मुश्किल भरी होती है.
1326 मीटर उंची पहाड़ी पर है चौरागढ़ मंदिर
जिस स्थान पर पहुंचने के लिये रोप वे बनाने की मांग सांसद दर्शन सिंह द्वारा की गई थी, वह समंद्र सतह से 1326 मीटर की उंचाई पर है, यहां कोई वाहन या जानवर की सवारी का नही पहुंचा जा सकता बल्कि यहां पैदल ही उंची चढाई को पार करना होता है, पैदल याञा करने पर चोरागढ तक पहुंचने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है जो कि चुनौतीपूण है.

सांसद दर्शन सिंह ने की पहल
बता दें कि क्षेञीय सांसद दर्शन सिंह ने पचमढ़ी को विश्व पटल पर पहचान दिलाने संसद में आवाज उठाई थी, उन्होने दो बार संसद में चौरागढ़ जाने के लिए रोप वे निर्माण सहित पचमढ़ी या आसपास मटकुली में हवाई पटटी बनाने की मांग के साथ साथ यहां छोटे प्लेन चलाने की मांग की है जिससे देश विदेश से पर्यटक सीधे पचमढ़ी से जुड सके. उनकी मांग को ध्यान में रखकर अब केंद्रीय मंञी नितिन गडकरी ने पचमढी में रोप वे निर्माण को मंजूरी दे दी है, यहां अब 400 करोड की लागत से रोप पे का काम शुरू होगा. दर्शन सिंह ने कहा है कि वे पचमढ़ी की धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत के संरक्षण के साथ साथ पर्यटन के विकास के लिये संकल्पित है.
प्रियदर्शनी प्वाइंट से चौरागढ के बीच बनेगा रोप वे
पचमढ़ी में 400 करोड़ से बनने वाले रोप वे को यहां के प्रियदर्शनी प्वाइंट से लेकर चौरागढ मंदिर तक बनाया जायेगा, जिसकी लंबाई आधा किलोमीटर के लगभग होगी, रोप वे बनने के बाद कुछ ही मिनटों में कठिन दूरी तय हो जायेगी.
रिर्पोट – मुकेश अवस्थी नर्मदापुरम