पूर्व विधायक सविता दिवान का जन्मोत्सव मनाया


रिपब्लिक टुडे सोहागपुर।
यहां वर्ष 1998 से 2003 तक कांग्रेस पार्टी से विधायक रही सविता दिवान शर्मा का जन्मोत्सव उनके समर्थकों ने धूमधाम से मनाया, इस दौरान सोहागपुर विधानसभा के सभी कांग्रेसी मौजूद रहे।
बता दे कि सविता दिवान शर्मा पूर्व विधायक स्व विनयकुमार दिवान की बेटी है जो कि होशंगाबाद सीट से विधायक रह चुकी है, उन्हें हाल ही में एआईसीसी का मेंबर भी बनाया गया है। क्षेत्र में उनके समर्थकों की संख्या भी बहुतायत है, पिछले कई सालों से उनके जन्मदिन पर समर्थकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसके चलते 2 साल के अंतराल के बाद श्रीमती शर्मा का जन्मदिन वाटिका गार्डन में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सेकड़ो की संख्या

पूर्व विधायक सविता दिवान का जन्मदिन मनाया गया

में सोहागपुर बाबई और शोभापुर के कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान एआईसीसी मेंबर सविता दिवान सहित चौधरी राजेंद्र सिंह,नपा अध्यक्ष संतोष मालवीय , सहकारी समिति अध्यक्ष रामबाबु पटेल नगतरा, पूर्व नपा अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल, शम्भू सराठे , राकेश चौधरी, जगदीश भावसार, आलोक जायसवाल, विजय शर्मा लालू, चिंटू दीक्षित , मनीष जैन शोभापुर , मंजेश ठाकुर , सुधीर ठाकुर भटगांव, अजीज पहलवान, धर्मदास बेलवंशी, ब्रजेश साहू , शरद सराठे, नीरज चौधरी, आकाश चौरसिया, कार्तिक शर्मा आदि मौजद रहे।