योजनाओं में लापरवाही पर बैंक शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध होगी कार्यवाई-कलेक्टर

कलेक्टर ने बैंकों को  पथ विक्रेता योजनाओं में शत प्रतिशत प्रकरणों को स्वीकृत एवं वितरण कराने के दिए निर्देश

रिपब्लिक टुडे होशंगाबाद । मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में सभी बैंक शाखाओं द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत प्रकरणों को स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही तत्परता से की जाए । शासन की महत्वपूर्ण उक्त योजनाओं में लापरवाही करने वाले बैंक शाखा प्रबंधकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह  निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित डीएलसीसी की बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम  सहित विभिन्न बैंकों शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। 

Advertisement

      कलेक्टर ने  पूर्व निर्देश के बावजूद शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में लगातार लापरवाही बरतने , विगत दिवस निरीक्षण के दौरान बैंक शाखा में अनुपस्थित पाए जाने एवं बैठक में पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध निलंबन एवं कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु संबंधित शाखा के जोनल अधिकारी को पत्र प्रेषित करने के निर्देश जिला अग्रणी प्रबंधक को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में बैंक शाखावार योजनाओं में लक्ष्य के विरुद्ध प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिक योजनाओं में बैंक शाखाओं की कार्य प्रणाली अत्यंत चिंताजनक है। कलेक्टर ने कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी बैंक शाखाओं को गंभीरता से काम करने एवं प्रकरणों को त्वरित रूप से स्वीकृत एवं वितरण कराने के निर्देश दिए।

Advertisement