निर्माण कार्यों में लापरवाही पर होगी कठोर कार्रवाई – कलेक्टर

कलेक्टर श्री सिंह कलेक्टर श्री सिंह ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा लापरवाही पर उपयंत्री के 7 दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश 

रिपब्लिक टुडे,होशंगाबाद । निर्माण एजेंसियों द्वारा संचालित सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण रूप से समय सीमा में पूरा कराएं, लापरवाही की दशा में संबंधितअधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी ।यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने लोक निर्माण विभाग, शिक्षा , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ,जलसंसाधन आदि विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए है।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।      कलेक्टर श्री सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान के वर्ष 2007-8 में स्वीकृत शाला भवन के अपूर्ण कार्य तथा माध्यमिक शाला की तिंसाया  के आरआरसी प्रकरण एवं न्यायालयीन प्रकरण के संबंध में पूरी जानकारी सही तरीके से नहीं देने एवं निर्माण कार्यों में

Advertisement

लापरवाही बरतने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनिल कुमार गौर उपयंत्री सर्व शिक्षा अभियान सिवनी मालवा के 7 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होने  विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) से भी रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। 

    कलेक्टर श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा की एवं निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर (निम्न स्तर) लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है। इसकी जांच रिपोर्ट भी एसडीएम होशंगाबाद  द्वारा भेजी गई है। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि वे  विभाग अंतर्गत संचालित सभी निर्माण कार्यों को गुणवततापूर्ण तरह से पूरा कराएं। घटिया निर्माण कार्य पर विभागीय अधिकारी सहित ठेकेदार एवं मॉनिटरिंग अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।       कलेक्टर  ने पिपरिया में विद्युत विभाग के उप महाप्रबंधक तुमराम के विरूद्ध किसानों की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरतने की लगातार शिकायत प्राप्त होने के संबंध में महाप्रबंधक एमपीईबी से रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए।

Advertisement