जीवन अमृत योजनांतर्गत किया जा रहा है आयुष औषधियों का वितरण
होशंगाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु जीवन अमृत योजनांतर्गत आयुष चिकित्सकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा नगर पालिका के कर्मचारियों के माध्यम से आयुष औषधियों का वितरण किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ.गिरीराज व्यास ने बताया कि कोविड-19 से बचाव हेतु जीवन अमृत योजना अंतर्गत जिले में अभी तक 1 लाख 8 हजार 900 त्रिकुट काढ़ा पैकेट का वितरण किया गया है। इटारसी नगर में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगो को घर-घर जाकर आयुष औषधियों त्रिकटु काढ़ा, आर्सनिक एलबम 30 एवं यूनानी औषधियों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वितरण कार्य में लगे आयुष चिकित्सकों एवं सहयोगी कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्तियो से बेहतर संवाद स्थापित कर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। आयुष चिकित्सकों एवं कर्मचारियो द्वारा फिजीकल डिस्टेंसिग एवं कोविड-19 से बचाव के उपाय तथा योग, प्राणायाम, ध्यान का प्रयोग कर मानसिक स्थिरता एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायो से लोगो को अवगत कराया जा रहा है। आयुष चिकित्सकों डॉ.अनिता राजपूत, डॉ.उधम साहू, डॉ.जेपी शर्मा, डॉ.शोभा दीक्षित सहित अन्य चिकित्सकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा औषधियों के वितरण में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।