जीवनशक्ति योजना से महिलाओं को मिला रोजगार
होशंगाबाद। कोरोना महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में शहरी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं आमजनो को कम कीमतों में गुणवत्तायुक्त सूती कपड़े का फेस मास्क उपलब्ध कराने हेतु प्रारंभ जीवनशक्ति योजना का जिले में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है।
होशंगाबाद जिले में सातो नगर पालिकाओं में 206 महिलाओं को जीवनशक्ति योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इन महिलाओं द्वारा अब तक 18300 मास्क तैयार कर संबंधित नगर पालिका में जमा कराये गये हैं। नगरपालिका के माध्यम से इच्छुक व्यक्तियों / संस्था द्वारा आवश्यकतानुरूप मास्क का क्रय किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जीवनशक्ति योजनांतर्गत महिलाओं द्वारा जीवनशक्ति पोर्टल पर पंजीयन किया जाता है, पंजीयन के उपरांत पंजीकृत महिलाओं को शासन की ओर से एसएमएस के माध्यम से 11 रूपए प्रति मास्क की दर से मास्क बनाने हेतु कार्यादेश का आवंटन किया जाता है, महिलाओं द्वारा तैयार मास्क नगर पालिका में जमा कराए जाते हैं। नगर पालिका में नोडल अधिकारी द्वारा मास्क की गुणवत्ता का परीक्षण कर मास्क जमा किये जाते हैं एवं प्राप्ति की रसीद जमाकर्ता महिला को दी जाती है। रसीद जारी होने के पश्चात जमा किये गये मास्क की संख्या के अनुपात में राशि शासन द्वारा हितग्राहियों के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाती है।