डिजिलेप कार्यक्रम के तहत बच्चों तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पहुंचाएं – कमिश्नर
होशंगाबाद। नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में संभाग के संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सहित तीनो जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा समन्वयक से डिजिलेप कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की। उन्होने डिजिलेप कार्यक्रम के तहत बच्चों तक गुणवत्तापूर्णशिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कार्यक्रम का दूरस्थ अंचलो तक पहुंच सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण सभी विद्यालय, प्रशिक्षण संस्थान आदि बंद है अत: इस अवधि में बच्चो तक गुणवत्तायुक्त शिक्षण सामग्री की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा डिजिलेप कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। जिसके माध्यम से जिला स्तर एवं संकुल स्तर पर वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ तथा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के बच्चों को पाठ¬ सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में आप सभी की जवाबदेयता है कि स्कूली बच्चो तक डिजिलेप कार्यक्रम के माध्यम से गुणवत्तायुक्त शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराएं। उन्होने दूरदर्शन मध्यप्रदेश के माध्यम से शिक्षण कार्यक्रम, प्रोफाईल अपडेशन एण्ड स्कोलरशिप सेंशन, जिलेवार ई केवायसी अपडेशन की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमो का जिलेवार सूव्यवस्थित डाटा अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम अंतर्गत छात्रों के फीस प्रतिपूर्ति के प्रकरण लंबित न हो यह सुनिश्चित करें।