रिपब्लिक टुडे,अनूपपुर। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने श्रम कानून में परिवर्तन कर 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटे काम करने की मंजूरी देकर श्रम कानूनों के परिपालन के लिए जांच एवं परीक्षण पर रोक ,ठेका श्रमिकों के लिए ठेकेदारों की मनमर्जी दुकानों एवं संस्थाओं में 18 घंटे काम करने की व्यवस्था आदि निर्णय लेकर मजदूरों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है| केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि इस महामारी की अवधि में जो लोग ड्यूटी नहीं करेंगे उनकी मजदूरी भी मालिकों को देनी पड़ेगी उक्त आशय का विचार मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्ष्मण दास बाल योगी महाराज ने कहा मध्य प्रदेश कि मौजूदा सरकार के श्रम आयुक्त ने 6 मई को परिपत्र जारी कर कहा है कि लाकडाउन समाप्त होने के बाद खुले उद्योगों में बुलाए जाने पर यदि मजदूर काम पर नहीं आते हैं तो मालिक उस अवधि का मजदूरी देने के लिए बाध्य नहीं होंगे। प्रदेश सरकार मजदूरों को दास प्रथा के युग में ले जाना चाहती है, सरकार का असली चरित्र उजागर हो रहा है छल, प्रपंच, धन, प्रलोभन के दम पर बनी भाजपा सरकार ऐसे समय में मेहनतकश मजदूरों के ऊपर हमला किया है, जब मजदूर सर्वाधिक बेहाल तंग और परेशान है और बेहद संकट के दौर से गुजर रहे हैं समूचा देश कोविड-19 जैसे महामारी से जूझ रहा है संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या तथा मरने वालों का आंकड़ा देखकर समूचा देश हिला हुआ है। मध्यप्रदेश में हालात बद से बदतर है ऐसे नाजुक समय में सरकार महामारी की रोकथाम में पूर्णतया नाकाम है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पूंजीपतियों की कृपा से बने बताते हुए मजदूरों के पेट पर लात मार कर देश के सामने भाजपा एवं अपने आप को नंगा कर दिया है। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण दास बाल योगी ने प्रदेश में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का प्रदेश अध्यक्ष से राय मशवरा कर करने के लिए विचार कर रही है श्रम आयुक्त का निर्देश वापस नहीं हुआ तो बड़ी लड़ाई का सामना करने को सरकार तैयार रहे ।