खनिज अशिकारियो की मिलीभगत से किया रहा – रेत का अवैध उत्खनन

 

रिपब्लिक टुडे, अनूपपुर। जैतहारी के  वेंकटनगर और खोडरी की सीमा से लगेे आलान नदी में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन दिनदहाड़े धड़ल्ले से हो रहा है। एनजीटी के निर्देशों के विपरीत दिन-रात रेत की अवैध निकासी हो रही है| गोबरी घाट बल बहरा घाट बरघाट सहित अन्य क्षेत्रों से रेत निकाली जाती है। रेत निकासी वाले वाहनों से खेत और सड़क दोनों को नुकसान पहुंच रहा है इसकी जानकारी पुलिस को भी भली-भांति है। अपने जेब खर्च से मतलब वाली पुलिस खनन स्थल से पुलिस सहायता केंद्र की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है, बावजूद इसके कार्यवाही नहीं हो पा रही है, दिन रात ट्रैक्टर रेत लेकर वेंकटनगर व आसपास गांव में दौड़ रहे हैं कोई पूछताछ करने वाला नहीं खनिज विभाग भी अवैध रेत खनन की जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही ना करना संदेह पैदा करता है । रेत यहां से बड़े-बड़े डंफरो के माध्यम से राजेंद्र ग्राम में खपाई जाती है इसके पीछे कुछ बड़े माफिया शामिल है ,

Advertisement
अनूपपुर के जैतहरी में रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी।

यहां से रेत लेकर वाहन अवैध निकासी से खुदरी ,कपरिया ,लहसुना रास्ते का उपयोग करते हैं जैतहरी क्षेत्र के तिपान नदी की ओर जाने वाले मार्गों पर कई वन डिपो के पास गोबरी रोड में सड़क किनारे सिवनी ग्राम पंचायत के क्षेत्र में से सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध रेत का स्टॉक कर इसे डंफरो से राजेंद्रग्राम ले जाया जाता है ग्रामीणों ने बताया कि किसी जयसवाल के नाम से पूरी रात में डंफरो से रेत की ढुलाई होती है।

अनूपपुर से अमित गुप्ता की रिपोर्ट

Advertisement