खरमास 14 से अब एक महीने तक नहीं किए जा सकेंगे मांगलिक कार्

 

खरमास 14 से अब एक महीने तक नहीं किए जा सकेंगे मांगलिक कार्

मीन राशि में सूर्य के प्रवेश करने से शुरू हो जाता है खरमास

आज 14 मार्च दोपहर 12:09 से सूर्यदेव के मीन राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास प्रारंभ होगा, जो 13 अप्रैल तक रहेगा। इस एक माह की अवधि में विवाह व अन्य मंगल कार्य नहीं होंगे।

ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा इटारसी के अनुसार सूर्य जब बृहस्पति की राशियों में प्रवेश करता है तब किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं।

पूजा-पाठ व भजन-कीर्तन और सत्संग किए जा सकेंगे। इस अवधि में दान-पुण्य करना अति विशिष्ट फलदायी होता है। खरमास को मलमास भी कहते हैं। इसमें भगवान विष्णु एवं सूर्य आराधना का विशेष महत्व है।
आचार्य शिव मल्होत्रा, इटारसी