स्थानीय मुददो को लेकर दिया ज्ञापन,कांग्रेसी बोले मांगे नही मानी तो होगा विरोध
बहुचर्चित परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में सरकार के रवैये को लेकर कांग्रेसियों ने जलाया सीएम का पुतला
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
यहां भोपाल के चर्चित परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा कांड में सरकार के ढीले रवैये और 60 दिनों तक चालान पेश न करने जैसी लापरवाही से नाराज होकर कांग्रेसियों ने एसडीओपी कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री डां मोहन यादव का पुतला जलाकर विरोध जताया है, कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि सरकार सौरभ शर्मा जैसे आरोपी का बचाने का काम कर रही है। पुतला दहन करने कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों केे कार्यकर्ता शामिल हुये।
नगर के मुख्य बाजार में मालवीय होटल के सामने कांग्रेसी कार्यक र्ताओं ने परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा प्रकरण में सरकार के ढीले रवैये के विरोध में सीएम का पुतला दहन किया, इसके साथ साथ स्थानीय मुददों जैसे नगरीय क्षेत्र के नजूल पटटों की लीज नवीनीकरण को आसान बनाकर लीज बढाने की मांग कलेक्टर से की है, इसके साथ साथ नगर पालिका द्वारा सीएम मानिटरिंग की राशि को कहा कहा खर्च की गई है इसकी जांच करने की मांग सहित नगर परिषद द्वारा पलकमति नदी के दोनो तटो का पुन: सीमांकन करवाकर निर्माण कराने की मांग ज्ञापन में की गई है।

बता दें कि जिला कलेक्टर के नाम सौपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका द्वारा जानबूझकर अंबेडकर वार्ड में खुदाई की जा रही है यदि सीमांकन करवा कर कार्य नही कराया गया तो संवैधानिक तरीके से नगर परिषद के खिलाफ विरोध किया जायेगा। जिला कलेक्टर के नाम सौपे गये ज्ञापन को नायब तहसीलदार अंजू लोधी ने लिया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष आलोक जायसवाल, नगर अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल,ऋषभ दिक्षित, पूर्व पार्षद मोहन कहार, पार्षद भास्कर मांझी, पार्षद धर्मदास वेलवंशी, नितिन चौरसिया, चुन्नीलाल मुदगल, देवांशु शर्मा, राधे पटेल सरपंच, गिरधारी रघुवंशी, विक्रम रघुवंशी बजरंगी, प्रांजल तिवारी, लियाकत खान, अशोक ठाकुर, जलज शर्मा, इरफान खान, कार्तिक शर्मा, अंकित पटैल, देवांक सराठे, मोईन खान, आकाश चौरसिया आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।
