टेकापार में निशुल्क कन्या विवाह का अयोजन 11 अप्रैल को
राजुलदेव दरबार टेकापार में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर.
यहां ग्राम टेकापार के राजुलदेव दरबार में नवराञि में देवी स्वरूप ज्वारे की स्थापना की गई है, इसके साथ साथ टेकापार में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन भी राजुलदेव दरबार के सेवक भूरेलाल द्वारा किया गया जा रहा है, महायज्ञ क्षेञ के प्रखंड पंडित हरिओम शरणम के आचार्यात्व में किया जा रहा है.
बता दे क्षेञ के प्रसिद्य राजुलदेव मंदिर में दूर दराज से भक्तों का आना होता, यहां श्रृद्धा लेकर आने वालों की मनोकामाना भी पूरी होती है. टेकापार में इन दिनों देवी नवराञि के अवसर पर ज्वारें स्थापित किये गए है, इसके साथ साथ यहां जन कल्याण के उददेश्य को लेकर श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें आसपास के ग्रामीणों सहित सोहागपुर से सैकड़ों लोग शामिल हो रहे है. राजुल देव दरबार के सेवक भूरेलाल गिरी ने बताया कि यज्ञ आयोजन के साथ साथ निर्धन कन्याओं को विवाह भी 11 अप्रैल को किया जायेगा जिसमें विवाह की समस्त जिम्मेदारी राजुल देव दरबार की होगी. कन्याओं को विवाह में उपहार भी उनके द्वारा प्रदान किये जायेगे, लोक कल्याण की भावना से किये जा रहे इस आयोजन में क्षेञीय सांसद दर्शन सिंह सहित विधायक विजय पाल सिंह भी शामिल होगें.

महायज्ञ में प्रवचनों का अयोजन –
राजुल देव दरबार में विदवान वक्ताओं द्वारा प्रवचनों को आयोजन भी किया जा रहा है, यज्ञ स्थल पर आयोध्या से पधारें बजरंग दास सरस द्वारा रामायण पर प्रवचनों का श्रवण कराया जा रहा है, वही कथा वाचक पंडित आशुतोष शास्ञी और सु श्री प्रभुता व्यास नर्मदापुरम द्वारा मधुर प्रवचन त्रोताओं को सुनाये जा रहे है.