एमपी को मिला एक और टाइगर रिजर्व , प्रदेश में 9 हुए टाइगर रिजर्व
सीएम डॉक्टर यादव ने किया माधव टाइगर रिजर्व का शुभारंभ, सीएम मोहन यादव बोले – पूरा प्रदेश वन्य संपदा से मालामाल, लेकिन चंबल कुछ खास है.
रिपब्लिक टुडे,भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने प्रदेश वासियों को एक और टाइगर रिजर्व की सौगात दी है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व का आज शुभारंभ किया। इस मौके सीएम यादव ने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश वन्य संपदा और वन्य जीव की बड़ी संख्या से भरा हुआ है। देश में सबसे ज्यादा टाइगर अपने प्रदेश में पाए जाते हैं। गिद्ध और घड़ियाल भी यहां मौजूद हैं। साथ ही भालू और तेंदुआ का बसेरा भी अपने प्रदेश में है। इस सबके बावजूद जो बात चंबल के बेल्ट में है, वह कहीं भी नहीं है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने सोमवार को शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कहीं। उन्होंने प्रदेश के नए टाइगर रिजर्व पार्क का शुभारंभ करते हुए इसे स्व श्री माधव राव सिंधिया को समर्पित किया। सीएम ने कहा कि माधव महाराज की 80वीं जयंती पर
माधव नेशनल पार्क को आकार मिला है, यह प्रसन्नता का विषय है।

सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने यह भी कहा
• यह नेशनल पार्क न सिर्फ वन्य प्राणियों का आशियाना बनेगा, बल्कि इससे पूरा चंबल और मप्र गौरांवित होगा
• इस नई शुरुआत से चंबल का बेल्ट रोजगार संभावना से भरेगा। साथ ही पर्यटन और क्षेत्र विकास के द्वार भी इससे खुलेंगे
• मप्र का पहला चीता अभ्यारण प्रयोग भी चंबल क्षेत्र के श्योपुर में ही किया गया था
• अब दूसरी जनरेशन आमजन के साथ मिलकर जीवन यापन कर रही है। मनुष्य अपना जीवन जी रहे हैं, वन्य जीव अपनी जिंदगी जी रहे हैं। यह अदभुत नजारा सिर्फ चंबल में ही देखने को मिलेगा
• चंबल में ही घड़ियाल सेंचुरी का सफल संचालन किया जा रहा है। जिसमें हर साल नवजीवन के लिए बच्चों को छोड़ा जाता है।
• शिवपुरी का अपना गौरवशाली इतिहास है। जिसके लिए स्व माधवराव सिंधिया को के विजन से इसको डेवलप किया गया था। नई गतिविधियों से उनके विजन को और अधिक बल मिलेगा।
