महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत, बेड पर पड़ा मिला था शव।
रिपब्लिक टुडे,भोपाल। यहां भोपाल में एक महिला डॉक्टर की संदिग्ध अवस्था में बेड पर लाश मिली हैं, इसके हाथ पर इंजेक्शन के निशान भी मिले है , पुलिस सुसाइड और हत्या दोनों एंगिल पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है मौत की असल बजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगी।
बता दे कि मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली डॉक्टर रिचा पांडे की 4 माह पहले सतना के रहने वाले डॉक्टर अभिजीत पांडे से शादी हुई थी, रिचा भोपाल के मेडिकल कॉलेज में असिस्टेड प्रोफेसर थी, जबकि उसके पति अभिजीत पांडे एमपी नगर में अपना प्राईवेट डेंटल क्लीनिक चलाते है। यह दंपत्ति शाहपुरा में एक कवर्ड कैंपस में रहते थे।
शाहपुरा पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सुबह जब रिचा कमरे से बाहर नहीं आई तो इसके पति ने कमरे का दरवाजा तुड़वाया तो रिचा बेड पर बेसुध पड़ी मिली, पति अभिजीत के मुताबिक वह उसे तुरंत बंसल अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।डॉक्टरों के मुताबिक उसके हाथ पर इंजेक्शन के चिन्ह पाए गए है।

पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि एनेस्थीसिया के इंजेक्शन लगाकर उसने खुदकुशी की है वही पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगिल से जांच कर रही है जबकि रिचा के पिता और चाचा का कहना है वह काफी बोल्ड थी उसके आत्महत्या करने का कोई सवाल ही नहीं है उन्होंने उसके पति पर रिचा की हत्या का आरोप लगाया है। शाहपुरा थाने के टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम मृतका के परिजनों के लखनऊ से आने पर शनिवार को होगा।
