बिछिया विधायक के समर्थन में उतरे कांग्रेस विधायक, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व में डीजीपी हुई मुलाकात
कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा के परिवार के साथ मारपीट की घटना के संबंध में कार्यवाही करने सौंपा ज्ञापन
रिपब्लिक टुडे, भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज दिनांक 21 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मध्यप्रदेश के डीजीपी से मुलाकात की और बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के परिवार के साथ मारपीट की घटना के संबंध में कार्यवाही करने की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने डीजीपी कार्यालय में डीजीपी को पूरी घटना की जानकारी दी साथ ही दोषी एस.डी.एम.आकिब खान को तत्काल बर्खास्त करके अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इस अवसर पर उमंग सिंघार ने कहा कि आज भाजपा के राज में अधिकारों का हनन हो रहा है। एक अधिकारी ने विधायक के परिजनों से मारपीट की और उसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि उल्टा हमारे विधायक के परिजनों पर ही मामला दर्ज कर लिया गया।

उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार ने कार्यवाही का आश्वासन दिया, लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तब कांग्रेस विधायक अपनी आपत्ति दर्ज कराने आज पहुंचे थे। वहीं इसको लेकर उन्होंने कहा कि वो मुख्य सचिव से भी मुलाकात कर दोषी आईएएस अधिकारी पर कार्यवाही की मांग करेंगे।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार जी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी, CWC मेम्बर श्री कमलेश्वर पटेल जी, विधायक श्री नारायण पट्टा जी, विधायक श्री सचिन यादव जी, विधायक श्री सुनील उईके जी, विधायक श्री अभय मिश्रा जी, विधायक श्री राजकुमार दोगने जी, विधायक श्री चैनसिंह बरकड़े जी, श्री राजा बघेल प्रदेश कांग्रेस महासचिव, श्री नीरज दीक्षित जी पूर्व विधायक, श्री सुनील सराफ जी पूर्व विधायक मौजूद रहे।
मुख्य सचिव से भी मुलाकात हुई ।
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव से मुलाकात की और बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के परिवार के साथ मारपीट की घटना के संबंध में कार्यवाही करने की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा।
