महाशिवरात्रि मेले की तैयारी, शिवालय हुआ जगमग
महाशिवरात्रि मेले के पूर्व मंदिर के पुजारी ने की सजावट ,1964 से लगातार लग रहा महाशिवरात्रि मेला।
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
यहां महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर क्षेत्र में लगने वाले मेला की तैयारिया हो गई है। भगवान शिव के प्राचीन और ऐतिहासिक प्रतिमा वाले शिवालय की साज़ सज्जा पुजारी माखन लाल शर्मा द्वारा कर दी गई है। जिससे मंदिर आकर्षण का केंद्र बन गया है।
बता दे कि नगर का एकमात्र शिवालय जो शिव पार्वती की आलिंगन बद्ध प्रतिमा के कारण प्रसिद्ध है यहां 1964 से लगातार महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन किया जाता है, 3 दिन तक लगने वाले मेले का आयोजन स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जाता है। मेला के चलते यहां मंदिर को रंग रोगन सहित लाइटिंग से सजा दिया गया है। पचमढ़ी से लौटते समय विदर्भ क्षेत्र के शिवभक्त इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद ही आगे की यात्रा करते है।
