प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडर्स का हो रहा उजाड़ी करण – अजय माकन

स्ट्रीट वेंडर्स का उजाड़ीकरण रोकने संसद में उठी मांग, राज्यसभा सांसद अजय माकन बोले प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में स्ट्रीट वेंडर्स का हो रहा उजाड़ीकरण

रिपब्लिक टुडे, दिल्ली। बुधवार को राज्यसभा सांसद अजय माकन ने रेहड़ी पटरी वालों के उजाड़ीकरण को लेकर शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर का ध्यानाकर्षण कराते हुये कहा कि रेहड़ी पटरी आजीविका संरक्षण कानून मेरे द्वारा तैयार किया गया और संसद में पास कराया गया था जिसे देश भर में इम्प्लीमेंट किया जा रहा है। श्री माकन ने सदन में कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जिन रेहड़ी पटरी वालो को पैसे दिए जा रहे हैं, पीएम स्वनिधि योजना से जिन्हें पैसे दिए जा रहे हैं उन्हें ही उजाड़ा जा रहा है, उससे भी बड़ी दुख की बात ये है कि प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र से वेंडरों को उजाड़ा जा रहा है, राज्यसभा सांसद श्री माकन ने बनारस के बाजारों रामनगर, शीतला घाट, लंका,सारनाथ, भिखारीपुर मार्केट में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से पैसे मिले और प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र है,जबकि रेहड़ी पटरी संरक्षण कानून की 3 एवं उपधारा 3 के अनुसार किसी को हटाया नही जा सकता जिन्हें सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग मिल गया है। इसके साथ ही दिल्ली में भी दक्षिणपुरी पानी की टंकी,पीपल चौक,विराट चौक, लाजपत नगर के अलावा कलकत्ता , भोपाल, उधमसिंह नगर आदि शहरों के स्ट्रीट वेंडर्स को जिन्हें पीएम स्वनिधि लोन मिला है , उन्हें न हटाये जाने के सम्बंध में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर का ध्यान आकर्षण कराते हुए कहा कि जिन रेहड़ी पटरी वालो को पीएम स्वनिधि योजना में पैसे दिए है उनको उजाड़ा न जाए, श्री माकन ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालो से पुलिस, नगर निगम कर्मचारी सहित मार्केट का प्रधान सब पैसे लेते है , रेहड़ी पटरी वालो को पैसा नही सम्मान चाहिए, इसलिए उनके सम्मान को ध्यान में रखकर उनके उजाड़ी करण को बंद किया जाए।

संसद में स्ट्रीट वेंडर्स के उजाड़ीकरण रोकने विषय पर बोले राज्यसभा सांसद अजय माकन।