मटकुली के पास बस पलटी, दर्जन भर घायल
छिंदवाड़ा से पिपरिया आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, मटकुली के पास हुआ हादसा , दर्जन भर यात्री घायल।
रिपब्लिक टुडे, पिपरिया।
यहां नर्मदापुरम जिले के पिपरिया मे रविवार दोपहर पिपरिया पचमढ़ी रोड मटकुली के पास सिद्ध बाबा मडिया के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हो गए है। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई, घायलो को निकाल कर पिपरिया के सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज किया गया।
बता दे कि छिंदवाड़ा से पिपरिया लौट रही बस अनियंत्रित होक पटल गई जिसमें सवार करीब 20 यात्रियों में से दर्जन भर से ज्यादा घायल हो गए, घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस ने मौका स्थल पहुंच घायलों को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया गया । स्टेशन रोड थाना प्रभारी शरद बडे॑ से मिली जानकारी के अनुसार सिद्ध बाबा मडिया के पास बोदल कछार जिला छिंदवाड़ा से पिपरिया की ओर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिसमें 15, 16 सवारियां बैठी हुई थी बस पलटने से मामूली चोट आई है सभी घायलों को 108 एवं 100 डायल की मदद से शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया गया है घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की खबर फिलहाल प्राप्त नहीं हुई है । फिलहाल घटनास्थल पर पिपरिया एसडीओपी मोहित कुमार यादव सहित स्टेशन रोड थाना प्रभारी शरद बडेऀ के साथ मौजुद स्टाफ मामले की जांच में जुट गए ।
क्या बोली डॉक्टर
बीएमओ डॉ. रिचा कटकवार से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में 1-मीराबाई पति सुखराम पगारे उम्र 50 साल निवासी भगत सिंह वार्ड नाले के ऊपर पिपरिया, 2-लताबाई पति सुरेश अहिरवार उम्र 38 साल निवासी ग्राम चावलपानी जिला छिंदवाड़ा, 3- संजना धुर्वे पिता रामस्वरूप धुर्वे उम्र 12 साल निवासी झिरपा थाना माउलझीर जिला छिंदवाड़ा,4-सोनम पति रामस्वरूप उइके उम्र 35 साल निवासी ग्राम पुरतला झिरपा थाना माउलझीर, 5-सुमित्रा बाई पति मुरारी लाल प्रधान उम्र 45 साल निवासी ग्राम पनारी पिपरिया, 6- रामस्वरूप पिता विपतलाल धुर्वे उम्र 32 साल निवासी पुरतला झिरपा थाना माउलझीर, 7-हेमराज पिता बाबूलाल मेहरा उम्र 44 साल निवासी झिरपा थाना माउलझीर,
8- राधा पिता सुखपाल इरपाची की उम्र 18 साल निवासी खूनिया चावलपानी, 9- किरण पिता अशोक राय उम्र 18 साल निवासी खूनिया चावलपानी,
10- पति बाई पति क्रेश ठाकुर उम्र 40 साल निवासी ग्राम देहखोह थाना माउलझीर
11- तुलाराम पिता राधेलाल बारसिया उम्र 45 साल निवासी मानेगांव थाना माउलझीर बताए गए हैं, सभी मामूली चोटे आई है उपचार जारी है ।