Sohagpur : नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत निकाली जनजागरूकता रैली

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।

प्रदेश भर में 16 दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 15 जून से 30 जून तक चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य समाज,युवाओं एवं बच्चों को तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर,टीवी,हृदय,रोग आदि से बचाव करना है। इस उद्देश्य से नगर परिषद सोहागपुर के कर्मचारियों द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गई। वर्ष 2024 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है, गौरतलब है कि दिनांक 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया था तथा दिनांक 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के उपलक्ष्य में नगर में अलग अलग विभागों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है ।

नगर परिषद सोहागपुर के कर्मचारियों द्वारा रैली निकाली गई।

इस दौरान संजय परसाई, हक्कुलाल परते, नरेंद्र धुर्वे,लक्ष्मीनारायण मालवीय,हरगोविंद व्यास, संजीव दुबे,सूर्यनारायण पठारिया,श्यामल डे,नीरज मलैया,अनिल रघुवंशी, राजेश रघुवंशी,रणधीर रघुवंशी,प्रवेश ठाकुर,दीपक कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित थे।