घर पहुंचने के पहले दूल्हे की हुई मौत, दुल्हन लेकर घर पहुंचने से पहले मातम में बदली खुशियां
सोहागपुर के राकेश रामचंदानी जलगांव में शादी के बाद बारात के साथ ट्रेन से लौट रहा था सोहागपुर, ट्रेन से गिरने से खंडवा के सुरगांव बंजारी के पास हुआ हादसा
रिपब्लिक टुडे,खंडवा/सोहागपुर।
नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर से बारात लेकर गए दूल्हे की शादी के बाद ट्रेन से लौटते वक्त हादसे में मौत हो गई। दूल्हा शादी के घर भी नही लौट पाया, उधर अपने सुहाग को 7 फेरो के तत्काल बाद उजड़ने की सूचना से नई नवेली दुल्हन की हालत भी खराब है।दरअसल सोहागपुर सिंधी कालोनी निवासी राकेश रामचंदानी पिता मोहन रामचंदानी जलगांव से बारात लेकर बापस सोहागपुर लौट रहा था, जिसके बाद खंडवा स्टेशन के पास में वह साथियों से टॉयलेट जाने का बोलकर गया, लेकिन अपनी सीट पर वापिस नही लौटा। जिसके बाद साथियों ने ट्रेन के इटरसी पहुचने पर उसकी तलाश की लेकिन नही मिला , जिसके बाद परिजनों द्वारा जीआरपी इटरसी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
जानकारी के चलते खंडवा के पास मंगलवार को सुरगांव बांजरी में ट्रेन से गिरने से बारात लेकर लौट रहे दूल्हे की मौत की सूचना जीआरपी को मिली , इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नई नवेली दुल्हन अपने पति की मौत की खबर सुनकर बेसुध हालत में है। वहीं, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, सुरगांव बंजारी में रेलवे ट्रेक पर एक शव पड़े होने की सूचना जीआरपी खंडवा को मिली ,उधर इटरसी जीआरपी द्वारा गुमशुदगी की सूचना को
खंडवा जीआरपी से साझा किया गया तब, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सुरगांव बंजारी पहुंचे और कोट-पेंट पहने हुए युवक की शिनाख्त की, परिवार के लोगो के अनुसार राकेश रामचंदानी का विवाह पचोरा की लड़की से हुआ था, पचोरा से साथ आये कुछ लोग ट्रेन से खंडवा भी उतरे थे। जब ट्रेन खंडवा से निकली तो आशंका है कि राकेश पहले टॉयलेट गया होगा , उसके बाद गुटखा थूकने गेट के पास गया होगा, इस दौरान चलती ट्रेन से सुरगांव बंजारी के पास गिर गया। सुबह ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और राकेश की शिनाख्त हुई परिजनों ने बताया कि मंगलवार जलगांव में विवाह कार्यक्रम के बाद सभी लोग दुल्हन को साथ लेकर गरीब रथ ट्रेन से अपने घर सोहागपुर लौट रहे थे। इस बीच राकेश रात में ट्रेन के अंदर लघु शंका के लिए गया था। सुरगांव बंजारी में शव की शिनाख्त के बाद जिला अस्पताल में राकेश के शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। गुरुवार की सुबह राकेश का अंतिम संस्कार किया गया।