ब्रह्मलीन गृहस्थ संत पं. मनमोहन मुद्गल के उत्तराधिकारी होंगे पं.प्रकाश मुद्गल

संत समागम एवम प्रेमांजली कार्यक्रम में ब्रह्मलीन संत के सुपुत्र को गादी सौंपी गई…., देश प्रदेश के नामी गिरामी संतो की उपस्थिति में हुआ समागम , गीत भजनों के माध्यम से पूज्य संत को किया याद

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।

यहां शंभू दरबार में गृहस्थ संत पूज्य गुरुदेव मनमोहन मुद्गल महाराज के आज 76 वें जन्मदिन पर संत समागम एवम् प्रेमांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उनके उत्तराधिकारी के रूप में ब्रह्मलीन संत के जेष्ठ पुत्र प्रकाश मुद्गल को गुरु की उपाधि से सम्मानित किया गया।

बता दे कि गृहस्थ संत मनमोहन मुद्गल महाराज का बीते माह देवलोक गमन होने के बाद कल उनके निवास पर क्षेत्र , जिले, प्रदेश , और देश के अनेको पूज्य संतों का आगमन हुआ , संतो की उपस्थिति में ब्रह्मलीन संत मनमोहन मुद्गल महराज के उत्तराधिकारी के रूप में उनके पुत्र पंडित प्रकाश मुद्गल को उनकी गादी सौंपी गई । इस दौरान संतो की अमृत वाणी से गादी पर नव नियुक्त विराजमान पंडित प्रकाश मुद्गल को

शुभाशीष प्रदान किए । इस दौरान क्षेत्र के भक्त गणों द्वारा पंडित प्रकाश मुद्गल का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया और उनसे आशीर्वाद लिया गया । बता दे कि महाराज जी द्वारा क्षेत्र में धर्मध्वजा लहराने और लोगो मे अध्यात्म की अलख जगाने निरन्तर प्रयास किये गए , देवलोकवासी महाराज श्री द्वारा छिंदवाड़ा , नरसिंहपुर, रायसेन, भोपाल, सागर, जबलपुर सहित सोहागपुर और नर्मदापुरम जिले में महायज्ञ कराये गए जो लोगो को हमेशा महाराज श्री से आत्मिक रूप से जोड़कर रखने और उन्हें हमेशा याद करने की प्रेरणा देते है।