रायसेन में भाजपा नेता की सड़क हादसे में मौत

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जय प्रकाश किरार की हादसे में मौत, देर रात उज्जैन से लौटते वक्त हुआ बड़ा हादसा, कार को पीछे से डंफर ने मारी टक्कर

रिपब्लिक टुडे,रायसेन।

रायसेन जिले के भाजपा नेता जय प्रकाश किरार का देर रात सड़क हादसे में निधन हो गया, दरअसल डॉक्टर जयप्रकाश उज्जैन से बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे , इसी दौरान उनकी कार का पहिया पंचर हो गया, और पीछे से तेज़ रफ़्तार से आ रहे डम्फर ने टक्कर मार दी। घटना रायसेन जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम खनपुरा के पास की है, पुलिस को सूचना मिलते ही घायलवस्था में डॉक्टर जयप्रकाश को अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दे कि डॉक्टर जयप्रकाश किरार रायसेन जिले के कद्दावर नेता थे , भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके है फिलहाल वे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य थे ।

डॉक्टर जयप्रकाश किरार पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा।

देर रात हुई भीषण घटना को लेकर बताया जा रहा है कि
टक्कर इतनी तेज थी, कि जय प्रकाश किरार गाड़ी सहित दूर खनती में जाकर गिरे। वे उज्जैन से बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने बहनोई के साथ विदिशा वापस जा रहे थे । डॉक्टर किरार की असमय दुर्घटना में हुई मृत्यु के बाद क्षेत्र में शोक छा गया है, बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी डॉक्टर जयप्रकाश के करीबी थे , शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल x पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने X पर शोक व्यक्त किया।

रिपोर्ट- राजेश रजक ,रायसेन