मड़ई में रिसोर्ट का मैनेजर लापता ,2 दिन से नही पहुचा घर

सोहागपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज , मोबाइल फोन भी है बंद, पत्नी और 5 साल की बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर । यहां मड़ई पर्यटन स्थल के एक रिसार्ट में मैनेजर के पद पर काम करने वाला 50 वर्षीय व्यक्ति 11 मई की रात से लापता है, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। लापता मैनेजर नगर के तारबहार क्षेत्र में एक किराए के मकान में पत्नी एवं बेटी के साथ निवास करता है।

सोहागपुर थाने में दर्ज की गई गुम इन्शान रिपोर्ट।

गुमशुदा की पत्नी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर करते हुए बताया कि उसके पति देवोरतो बनर्जी उम्र 50 साल मड़ई के ग्रीनस्केप रिसोर्ट में मैनेजर का काम करते हैं जो 11 मई रात 10:30 मड़ई जाने का कहकर घर से निकले थे, 12 मई की सुबह तक जब वह घर नहीं लौटे तो पत्नी ने पति के दोनों नंबर पर फोन लगाया तो बन्द आए। तब पत्नी ने जिस रिसोर्ट में पति काम करता था उस रिसोर्ट में फोन किया तो वहां से जानकारी मिली कि वह रिसोर्ट में काम पर आए ही नहीं थे । इसके बाद परिजनों एवं परिचितों से संपर्क किया गया तो वह वहां पर भी नहीं पहुंचे। खबर लिखे जाने तक मैनेजर को गुम हुए 60 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है। मैनेजर की पत्नी और 5 साल की बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल है।उधर सोहागपुर पुलिस ने भी संज्ञान लेते हुए गुमशुदा देवोरतो की तलाश जारी कर दी है, पुलिस हर पहलू पर जांच कर लापता व्यक्ति की पड़ताल में जुट गई है।