प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नर्मदापुरम की बेटी का छठवां स्थान, पिता ने भी बनाई थी मेरिट में जगह
नर्मदापुरम के सोहागपुर की प्रियांशी कसेरा ने कक्षा 12 th में 96.2 % लाकर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। 17 साल की प्रियांशी ने मां के गुजर जाने के बाद घर को भी संभाला , पिता और भाई का ध्यान भी रखा , अब नगर को गौरवान्वित भी कर दिया।
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10 व 12 के परिणाम आ गए है , जिसमे सोहागपुर की प्रयाशी कसेरा ने 96.3% अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 6 वा स्थान प्राप्त किया है, प्रियांशी के पिता सरकारी स्कूल में टीचर है वर्ष 1996 में पिता जगदीश कसेरा ने भी मेरिट लिस्ट में जगह बनाई थी। होनहार पिता का नेवी में सलेक्शन भी हुआ , बाद में नेवी की नोकरी छोड़ टीचर बन गए । वर्ष 2021 में प्रियांशी की मां का निधन हो गया था तब से वह घर का काम भी सम्भालती थी साथ साथ पढ़ाई भी करती रही , आर्ट्स विषय लेकर प्रियांशी ने आदर्श पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। उधर प्रियांशी के पिता जगदीश कसेरा शासकीय कामती स्कूल में टीचर है, प्रियांशी अपनी सफलता का श्रेय पिता सहित स्कूल टीचर्स को भी दे रही है । प्रियांशी के प्रदेश की मेरिट लिस्ट में छठवां स्थान प्राप्त करने पर नगर के शिक्षक वर्ग सहित आम लोगो ने शुभकामनाएं दी है। नगर के सभी विभागों के अधिकारीयो ने भी प्रियांशी कसेरा के घर पहुचकर शुभकामनाएं दी है।