वरिष्ठ कांग्रेसी हरगोविंद पुरबिया को हुआ पितृ शोक

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर ।

यहां सोहागपुर विधान सभा के वरिष्ठ कांग्रेसी हरगोविंद पुरविया और राजेश पुरविया के पिता ठाकुर महेंद्र सिंह ने बीमारी के चलते नर्मदा पुरम के एक निजी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली । ठाकुर महेंद्र सिंह का करीब रात्रि 2 बजे देवलोक गमन हुआ, वे लंबे समय से होशंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे , श्री पुरविया की दुखद निधन का समाचार मिलने के बाद सुबह से ही उनके घर पहुंचने वालों का तांता लगा रहा, उनका अंतिम संस्कार ग्राम करनपुर में सुबह 10 बजे किया गया , जहां ठाकुर महेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार में सैकडो लोग उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । ठाकुर हरगोविंद पुर्विया ने अपने पिता को मुखाग्नि दी । ठाकुर महेंद्र सिंह अपने पीछे पुत्र हरगोविंद पुरबिया , राजेश पुरबिया पौत्र , सौरभ पुरबिया , गौरव पुर्विया, रोहन पुरविया सहित भरा पूरा खुशहाल परिवार छोड़ कर गए हैं ।