सरपंच और उसके छोटे भाई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर । यहां के ग्राम करनपुर के एक समर्थन मूल्य ख़रीदी केंद्र पर सरपंच और उसके भाई द्वारा दादागिरी करने का मामला सामने आया है। गेहूं उपार्जन केंद्र पर गेहूं जल्दी तुलवाने के लिए ग्राम करनपुर के सरपंच और उसके भाई ने समिति प्रबंधक से विवाद किया और दबाव बनाने की कोशिश की। समिति प्रबंधक द्वारा जल्दी गेहूं की तुलाई न करने पर सरपंच आजाद सिंह ठाकुर और उसके भाई आदेश उर्फ छोटू ठाकुर ने समिति प्रबंधक कैलाश कुशवाहा से गाली- गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली । समिति प्रबंधक ने मामले को लेकर सोहागपुर थाने में सरपंच आजाद ठाकुर और उसके भाई आदेश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम करणपुर के लखन वेयरहाउस पर गेहूं की समर्थन मूल्य ख़रीदी हो रहीं है। जहां गेहूं की बेचने सरपंच आजाद ठाकुर का भाई आदेश ठाकुर पहुंचा था। अन्य किसानों के गेहूं की तुलाई केंद्र पर हो रहीं थीं वही बारिश से अनाज गीला होने की संभावना के चलते किसान आदेश ठाकुर ने गेहूं जल्दी तुलाई के लिए समिति प्रबंधक पर दबाव बनाने का प्रयास किया परंतु प्रबंधक ने नंबर अनुसार गेहूं की धुलाई करने का कहा। इसी बात को लेकर आदेश ठाकुर और आजाद ठाकुर ने विवाद किया। खरीदी केंद्र पर गेहूं खरीदी के कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया। मामले को लेकर सरपंच आजाद ठाकुर का कहना है कि छोटा भाई आदेश ठाकुर लखन वेयरहाउस स्थित खरीदी केंद्र पर गेहूं बेचने गया था। जहां पर समिति प्रबंधक किसानों से रूपों की मांग कर रहा था। जो पैसे दे रहा था उसका गेहूं पहले तो रहा था। इसी बात का विरोध उनके छोटे भाई द्वारा किया गया। समिति प्रबंधक ने उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए है। वाद विवाद के समय मैं तो सोहागपुर में था। समिति प्रबंधक द्वारा झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है।