मैं तो खरा सिक्का हूं, जब चाहे चला लेना – पुष्पराज पटेल
कांग्रेस उम्मीदवार रहे पुष्पराज पटेल ने की आभार सभा
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
विधानसभा चुनाव के बाद विधानसभा क्षेत्र सुहागपुर के कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज पटेल ने आम सभा को संबोधित किया। उन्होंने क्षेत्र के सभी म0प0तदाताओं को धन्यवाद दिया साथी अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से विधानसभा क्षेत्र में शांति बनाए रखना एवं किसी के बहकावे में ना आने की बात कही। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा की अगर तवा किनारे के गांव के लोग मुझे समर्थन देते तो आज उनके घरों में रेत की ट्रॉलियां भरी खड़ी नहीं रहती। इसलिए मैं आप सभी से क्षमा चाहता हूं कि मैं आपकी लड़ाई अब नहीं लड़ सकता। 43 सालों से हमारा परिवार राजनीति में है कोई एक आदमी भी बता दे की हमने गुंडागर्दी की हो। हम शांति का समर्थन करते हैं और गांधीवादी तरीके से अपनी बात रखते हैं। मैंने पूरे चुनाव के दौरान सभी के सामने हाथ जोड़े मैं किसी पर कोई हमला नहीं किया उल्टा मेरी ही गाड़ी में टक्कर मारी। यदि आपको विधायकी करना है तो हम आपका स्वागत करते हैं। हमने पूरे चुनाव में शांति बनाए रखी सभी भाजपा कार्यकर्ता को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। पुष्पराज पटेल ने कहा कि सुहागपुर की जनता ने एक लाख से ऊपर वोट देकर यह बता दिया कि आने वाले समय में यहां की जनता खेत वाले के साथ रहेगी ना की रेत वाले के साथ।
पुष्पराज पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके परिश्रम के कारण ही मुझे किसी भी मिले पर 100 वोट से काम नहीं मिले।
मैं पार्टी के सभी नौजवान साथियों से हाथ जोड़कर यह अपील करता हूं कि मैं हमेशा शांति का समर्थन किया है हिंसा करने वालों के में हमेशा खिलाफ खड़ा रहा हूं इसीलिए आप सभी से निवेदन है कि आप सभी के साथ बैठिए बातचीत करिए और जिन लोगों ने हमारा समर्थन नहीं किया उनसे पूछिए की हमने आपका हमेशा साथ दिया अच्छे बुरे में आपके साथ रहे लेकिन जब वोट देने की बारी आई तो आपने हमें वोट क्यों नहीं दिया। सभी समस्या का हाल प्रेम से निकले जब संवाद होगा तो विवाद दूर होगा।
उन्होंनेआरोप लगाते हुए कहा की सभी कांग्रेसियों को एक बड़े संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए यह जेसीबी वाले ओछी राजनीति करते हैं। हम जानते हैं कि तुम लोगों के घरों पर जेसीबी चलवाओगे लेकिन हम किसी के घरों पर जेसीबी नहीं चलने देंगे उससे पहले आपको हमारे छाती पर जेसीबी का पंजा चलना होगा। यह तो पहली कोशिश थी जिसमें आप 1700 पर आ गए अगली बार कोई भी चुनाव में कांग्रेस की तरफ से आएगा उसके साथ पुष्पराज सिंह पटेल आपका मुकाबला करेगा। विधायक विजय पाल सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि आप चौथी बार विधायक बने हो ईश्वर करे आप मंत्री जरूर बने, क्योंकि हम चाहते हैं की सुहागपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास हो।
यह शहर पढ़े लिखों का शहर है गंगा जमुना तहजीब का शहर है यहां सभी लोग प्रेम से रहते हैं गुंडागर्दी की यहां कोई जगह नहीं है और इस शहर ने इस चुनाव में बता दिया कि जब भी इस शहर का कोई भी पुष्पराज चुनाव लड़ेगा तो उसे भरपूर समर्थन मिलेगा।
इस दौरान मंच पर कांग्रेस नेता रणवीर पटेल,मेहरबान सिंह पटेल , गजेंद्र पटेल सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता साथी बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक आमसभा में उपस्थित हुए।