मंञी बनना चाहते है , भारत आदिवासी पार्टी विधायक कमलेश्‍वर डोडियार

रतलाम से भोपाल 400 किलोमीटर का सफर मोटरसाइकिल से तय कर विधानसभा पहुंचे कमलेश्‍वर बोले मै गरीब परिवार से हूं 12 लाख का कर्ज लेकर चुनाव लड़ा और जीता, क्षेञ में पैसा और शराब बांंट कर चुनाव जीतने की परंपरा को बंद किया,क्षेञ और आदिवासी समाज के विकास के लिये मंञी बनने की इच्‍छा हैै..

रिपब्ल्कि टुडे,भोपाल.

म प्र के भारत आदिवासी पार्टी के इकलौते विधायक कमलेश्‍वर डोडियार 400 किलोमीटर का सफर तय कर भोपाल पहुंचे वे रतलाम की सैलाना सीट से विधायक चुने गये है. डोडियार ने विधानसभा पहुंच कर जरूरी दस्‍ताबेज जमा किये जिसके बाद उन्‍होंने मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि वे बहुत गरीब परीवार से है और उनके पास कोई चार पहिया वाहन नही है. चुनाव भी उन्‍होनें 12 लाख रूपये कर्ज लेकर लड़ा है जिसमें से अभी तक 7 लाख रूपये लौटा चुके है 5 लाख रूपये लोगों को देना बाकी है.

मोटरसाइकिल से भोपाल पहुचे बाप पार्टी के कमलेश्वर डोडियार।

बता दें कि रतलाम के सैलाना से बाप संगठन की टिकिट पर चुनाव जीतकर भोपाल आए कमलेश्‍वर डोडियार के मोटर साइकिल से भोपाल आने की सूचना जब मुख्‍यमंञी शिवराज सिंह को मिली तब उन्‍होनें सीएम हाउस से कार भिजवाकर डोडियार को बुलाया और उन्‍हें मिठाई खिलाकर बधाई दी, जिसके बाद विधायक कमलेश्‍वर ने सीएम शिवराज से मुलाकात कर आग्रह किया कि वे मंञी बनना चाहते है ताकि अपने क्षेञ का विकास कर सकें, जिस पर शिवराज सिंह ने कोई आश्‍वासन नही दिया. आपको बता दें कि कमलेश्‍वर रतलाम के सैलाना में एक झुग्‍गी में रहते है वे गरीब मजदूर के बेटे है. करीब 12 लाख रूपये उधार लेकर चुनाव लड़े और जीते है. कड़ाके की ठंड में मोटर साइकिल से सैलाना से भोपाल तक के सफर के बारे में कमलेश्‍वर ने बताया कि उन्‍हें मेहनत मजदूरी करने की आदत है उन्‍हें ठंड का कोई ज्‍यादा असर भी नही होता मोटरसाइकिल से उनके साथ उनके साले और एक अलग मोटरसाइकिल से दो सर्मथक भी भोपाल आये थे. मुख्‍यमंञी से कमलेश्‍वर डोडियार की मुलाकात सीएम के ओएसडी लक्ष्‍मण मरकाम ने कराई है.