स्टार प्रचारक की सभा न होना भी कांग्रेस को दे गया नुकसान
आभार सभा में बोले पुष्पराज पटैल स्टार प्रचारक की सभा से परिणाम बदल सकते थे, कमलनाथ व्यस्तता के चलते सोहागपुर विधानसभा में नही कर पाये सभा को संबोधित
रिपब्लिक टुडे,सोहागपुर। यहां अल्पमतों से पराजित हुई कांग्रेस अब अपनी कमजोरी पर मंथन कर रही है, जिले की दो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में कोई बड़ी सभा पार्टी ने नही रखी जिसके चलते मत प्रतिशत कम हो गया। सोहागपुर सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी स्वंय दबंग और धरना आंदोलन सहित जनता के बीच अपनी बात रखने का हुुनर रखते है। लेकिन जिम्मेदार नेताओं की अनदेखी भी सोहागपुर सीट हारने की बजह बन गई। सोहागपुर और नर्मदापुरम में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित किसी बड़े नेता द्वारा आमसभा आयोजित नही की गई, उधर पिपरिया में कमलनाथ और नकुलनाथ की सभा रखी गई तो सिवनी मालवा में भी कमलनाथ की सभा आयोजित की गई थी। बता दें कि कांग्रेस ने इस बार चुनाव में मेहनत की सभी नेताओं ने एक साथ एक जुट होकर चुनाव भी लड़ा लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी 900 के लगभग वोटों से पुष्पराज पटेल की हार हो गई। चर्चा इस बात की भी है कि इस सीट पर समाजिक वोटर्स ने भी समाजिक भेदभाव के चलते कांग्रेसी होने के बाद भी भाजपा को वोट दिया और दिलवाया है। तो माखन नगर ब्लाक में भी जिन लोगों को बूथ जिताने की जिम्मेदारी सौपी गई थी वे काम नही कर पाये। पुष्पराज पटैल ने अभार सभा में भी कहा कि बाबई माखननगर की भोली भाली जनता उन्हें समझ नही पाई, तो सोहागपुर से उन्हें भरपूर सर्मथन मिला है। चर्चा इस बात कि है कि सोहागपुर सीट पर कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला या कोई स्टार प्रचारक की सभा का इंतजाम क्यो नही किया गया। उधर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज पटैल का कहना है कि उनके द्वारा पीसीसी चीफ कमलनाथ से सभा को लेकर चर्चा की गई थी जिस पर कमलनाथ ने व्यस्तता होने के सभा के लिये समय दिया, तो कमलनाथ ने पुष्पराज पटैल की शैली को लेकर भी कहा कि आप स्वयं स्टार प्रचारक से कम नही हो, बहरहाल कांग्रेस सोहागपुर सीट पर मजबूत तो हुई लेकिन चुनाव नही जीत पाई। —————————————————–
