नगर परिषद कर्मचारी की मौत, जिम्मेदार पर एफआईआर की मांग
रविदास भवन में पुताई कार्य के चलते लगा करंट, परिजनों ने एसडीएम कार्यालय के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन , 5 लाख मुआवजा सहित परिजन को नगर परिषद में नोकरी का आश्वासन
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
यहां नगर परिषद में काम करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कलीराम पिता मन्नूलाल चौरसिया की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद कर्मचारी को नर्मदापुरम रेफर किया गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कलीराम सुभाष वार्ड के रविदास भवन में पुताई का काम कर रहा है , इस
दौरान बिजली की खुली लाइन में हाथ लगने से उसे करंट लग गया , वार्ड के लोगो का कहना है कि कलीराम से पार्षद पति काम करवा रहा था और उससे शाम तक काम करने को बोला गया था जिसके चलते भवन में बिजली का करंट लग गया। जिसके बाद घायल अवस्था मे उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया , अस्पताल पहुचने से पहले ही कलीराम की मौत हो गई। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया था , जिसके बाद परिजनों और सामाजिक लोगो ने आक्रोशित होकर एसडीएम कार्यालय के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया , जिसके बाद सीएमओ दीपक रानवे ने 5 लाख की आर्थिक सहायता सहित परिवार के एक व्यक्ति को नगर परिषद में नोकरी देने का लिखित आश्वासन दिया है।
उधर मृतक के साथ खड़ी होकर समाजसेविका सुमिंत्रा अहिरवार ने प्रशासन से मांग की है कि नगर पालिका के उस कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही हो जिसने कलीराम की ड्यूटी लगाई और सुभाष वार्ड की पार्षद शोभा अहिरवार के पति जगदीशअहिरवार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।