तेज बारिश से नदी नाले उफान पर, कई जिलों का संपर्क टूटा
हरदा जिले कर नर्मदापुरम और खंडवा से टूटा संपर्क, खरगोन में भी धुंआधार बारिश
रिपब्लिक टुडे टीम.
मौसम विभाग की चेतावनी अब धरातल पर दिखाई दे रही है, भाद्र मास के अंतिम दिनों में जब बरसात बूढ़ी हो जाती है जमकर बरष रही है. लगातार बारिश से जबलपुर के बरगी बांध, तवा सहित उज्जैन में भी पानी छोड़ा जा रहा है, जानकारी मिली है कि गंजाल नदी में ज्यादा पानी होने से नर्मदापुरम का संपर्क टूट गया है उधर मोरटक्का पुल भी आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है.
तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्व में ही अर्लट जारी कर दिया था, जिसके बाद सभी जिलों के कलेक्टर ने भी बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए प्रशासनिक बैठक कर किसी भी स्थिति से निपटने तैयार रहने के संकेत दे दिये थे. अब तेज बारिश का कहर शुरू हो गया है, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन,उज्जैन इंदौर सहित सीहोर जिलों मे लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में बाढ़ के हालात भी बन रहे है, भोपाल को लेकर बताया जा रहा है कि तेज बारिश से यहां बड़े तालाब का जल स्तर बढेगा, साथ ही कलियासोत डेम में भी पानी बढ जायेगा. उधर उधर इंदौर में भी रिकार्ड तोड़ बारिश हो रही है,जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है नर्मदापुरम में नर्मदा नदी के जल स्तर बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में पानी भरने की सूचना है.