पूर्व प्राचार्य सस्पेंड, डीपीआई से आदेश जारी
आर्थिक अनियमितता सहित छात्राओ के साथ अभद्रता की शिकायत की जांच के बाद किया गया निलबिंत।
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
यहां शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक सुरेश कुमार चौधरी जो कि पूर्व में प्रभारी प्राचार्य के पद पर भी रहा है को लोक शिक्षण संचलालय द्वारा निलंबित कर दिया गया है। सुरेश चौधरी के विरुद्ध कार्यवाई में 7 महीनों का समय लग गया, 4 अगस्त को आयुक्त लोक शिक्षण संचलालय द्वारा निलंबन आदेश जारी कर , संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम कार्यालय अटैच किया गया है।
बता दे कि उक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक के ऊपर आर्थिक अनियमितता, शाला की नाबालिग छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार , सहित स्टाफ के लोगो द्वारा शिकायत की गई थी।
साथ ही बिना पैनल के खुद की पुत्री को अतिथि शिक्षक के पद पर रखा था जिसकी जांच बड़ी धीमी गति से बीईओ संजीव दुबे द्वारा की गई थी। जिसके बाद दो बार टीम बनाकर अलग अलग बयान दर्ज किए गए थे , कहा जा रहा है कि स्कूली छात्राओ द्वारा जो बयान दिए गए थे उसके अनुपात में एफआईआर दर्ज होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नही हुआ को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने वालों की कार्यशैली पर संदेह व्यक्त करता है।शनिवार को कन्या शाला प्रचार्य द्वारा डीपीआई के आदेश का पालन करते हुए सुरेश चौधरी को रिलीव कर दिया गया है।