वन विभाग की लापरवाही से सागौन की कटाई जारी

अंबेडकर वार्ड में शुक्रवार की रात पकड़ी गई अवैध सागौन, लेकिन अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया प्रकरण

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।

Advertisement

यहां शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के अमले ने लाखों की कीमत की अवैध सागौन जप्त की है, जिसमे सामान्य वनपरिक्षेञ कार्यालय द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण बनाया है।
बता दे कि वन विभाग की लापरवाही से सागौन की कटाई बेरोकटोक जारी है, लोगो का कहना है कि पलकमती नदी के रास्ते से सागौन की सप्लाई की जा रही है , जिसके चलते यहां के अंबेडकर वार्ड में गौतम कहार के घर के पीछे से वन विभाग ने सागौन के मोटे 5 नग जप्त किये है, मौके पर मौजूद लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां गौतम कहार के द्वारा सागौन की लकड़ी का कारोबार किया जाता है वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी होने के बाद भी अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

सोहागपुर के अंबेडकर वार्ड से जप्त की गई सागौन की लकड़ी

इनका कहना है।

Advertisement

सोहागपुर में सागौन की लकड़ी पकड़ी गई है इस बात की जानकारी तो है, लेकिन अज्ञात के विरुद्ध मामला बनाया गया है इसे मैं दिखवाता हूँ।

राजुल कटारे , रेंज आफिसर सामान्य वन मंडल सोहागपुर।

Advertisement