देवी प्रतिमाओं को फाइनल टच देने में जुटे मूर्तिकार

सोमवार को स्थापित होगी , देवी दुर्गा , शारदीय नवरात्र प्रारंभ
रिपब्लिक टुडे,सोहागपुर।

यहां देवी प्रतिमा बनाने वाले कलाकारों की कमी नही है , शारदीय नवरात्र के चलते सोहागपुर में सुंदर और आकर्षक देवी प्रतिमाएं तराशी जा रही है , सोमवार को देवी स्थापना है और मूर्तिकार अब प्रतिमाओं को फाइनल टच देने में जुटे हुए है, प्रतिमाओं में कलर और सजावट शुरू हो गया है।
बता दे कि नगर के मातापुरा ओर मारुपुरा सहित रेलवे स्टेशन के पास देवी प्रतिमाओं को तैयार करने का काम तेज़ गति से शुरू हो गया है, मारुपुरा में मुन्नू मूर्तिकार ओर मातापुरा में गोलू प्रजापति सहित मारुपुरा के अनिल मूर्तिकार ऐसी प्रतिमाएं तैयार कर रहे है जिन्हें देखते ही अलग ही सुंदरता और सौम्यता का आभास होता है। रेलवे स्टेशन मंदिर के समीप और पलकमती पुल के पास बड़ी प्रतिमाएं बन रही है , जिन्हें स्थानीय भक्तों सहित दूर दराज के लोगो के ऑर्डर पर बनाया जा रहा है, अनिल मूर्तिकार ने बताया कि पिपरिया, इटारसी सहित जबलपुर तक देवी की मूर्तियां जा रही है, वही मुन्नू मूर्तिकार भी कलाकारी के लिये क्षेत्र में जाने जाते है, सेकड़ो मूर्तियों को सुंदरता देने में इनके हाथों का कोई जबाव नही है, नगर के प्रायः सभी मूर्तिकारों के हाथों की कलाकारी की चर्चा दूर दूर तक है, खासकर देवी दुर्गा के चेहरे की सुंदरता और सौम्यता इन कलाकारों को पहचान देती है।